Lok Sabha Election 2024: क्या कांगड़ा-चंबा सीट से चुनाव लड़ेंगे रघुबीर सिंह बाली? खुद ही साफ कर दी सारी तस्वीर
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से विधायक रघुबीर सिंह बाली के चुनाव लड़ने की चर्चा है. इन चर्चाओं पर उन्होंने खुद एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान स्थिति स्पष्ट की है.

Himachal Lok Sabha Election 2024: देश में चंद हफ्तों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सियासत में भी इन दिनों दोनों ही मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस-बीजेपी से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं. हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र कांगड़ा-चंबा से रघुबीर सिंह बाली के चुनाव लड़ने की चर्चा है. रघुबीर पूर्व परिवहन मंत्री गुरमुख सिंह बाली के बेटे हैं और मौजूदा वक्त में नगरोटा बगवां से विधायक हैं. वे साल 2022 में पहली बार चुनाव लड़े और जीतकर विधायक बने.
विधायक रघुबीर सिंह बाली के कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा है. इसे लेकर उन्होंने खुद स्थिति स्पष्ट की है. एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत के दौरान रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि उनके इलाके की जनता यह चाहती है कि वे विधायक के तौर पर सेवाएं दें. अभी उन्हें विधायक बने डेढ़ साल का ही वक्त हुआ है.
क्या कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे रघुबीर सिंह बाली?@ABPNews @rsbalihp #HimachalPradesh #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/dGE5OCqpAj
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) March 13, 2024
क्या कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे रघुबीर सिंह बाली?
बीते दिनों नगरोटा बगवां की जनता ने खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से यह अनुरोध किया था कि वे उनके विधायक को विधायक ही रहने दें. रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि अगर फिर भी आलाकमान उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहेगा, तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता के तौर पर आलाकमान की हर बात मानते हैं.
क्या कांग्रेस पर भी है श्री राम का आशीर्वाद?
रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि उन पर भी भगवान श्री राम का आशीर्वाद है. भारतीय जनता पार्टी भगवान राम पर अपना हक जताने की कोशिश करती है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम सभी को एक समान आशीर्वाद देते हैं. वह सभी के लिए एक हैं और उनके साथ भी भगवान श्री राम का आशीर्वाद है. रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में जनता मौजूदा केंद्र सरकार से काफी परेशान है. बाली ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी पूरे ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Himachal News: '2032 तक देश का नंबर वन राज्य बनेगा हिमाचल...', सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

