Himchal Lok Sabha Election Result 2024: देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इसके अलावा कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव भी हुए. जनता ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देकर सदन पहुंचा दिया है. जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रत्याशियों ने खूब धनराशि भी खर्च की है.


अब लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी को 30 दिन के अंदर चुनाव में खर्च का लेखा-जोखा चुनाव आयोग को देना होगा. इस दौरान सभी प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन अधिकारी के पास खर्च की प्रतिलिपि दाखिल करनी होगी. 


30 जून को होगी बैठक
चुनाव के 30 दिन पूरे होने के बाद एक बैठक होगी. 30 जून को होने वाली इस बैठक में सभी उम्मीदवार या उनके इलेक्शन एजेंट मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नामांकन के समय दिए गए रजिस्टर और बिल के माध्यम से अपना लेखा-जोखा प्रस्तुत करना होगा. 


इसके बाद 3 जुलाई को लेखा-जोखा का अंतिम प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों के लिए 37 और विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. 


प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर 19 लाख 70 हजार 754 पुरुष और 20 लाख 31 हजार 760 महिला मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. इसके अलावा प्रदेश में 27 थर्ड जेंड मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


95 लाख की राशि खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी
बता दें, कोई भी प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में अधिकतम 95 लाख रुपये की राशि ही खर्च कर सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्याशियों को रजिस्टर दिए जाते हैं. इस रजिस्टर में रोजाना खर्च की जानकारी भी प्रत्याशियों या उनके एजेंट को दर्ज करनी होती है. 


हर राजनीतिक दल अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर सकता है. स्टार प्रचारक की रैली का आधा खर्च राजनीतिक दल और आधा खर्च पार्टी प्रत्याशी के हिस्से आता है. कोई भी प्रत्याशी चुनाव आयोग की ओर से तय की गई खर्च की सीमा को नहीं लांघ सकता.


ये भी पढ़ें: Himachal By-Election Result 2024: लाहौल-स्पीति सीट पर जीत के साथ अनुराधा राणा ने बनाए 3 रिकॉर्ड, अब मंत्री बनने की भी आस