Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को चौथे चरण का मतदान हो रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी अपनी जीत की दावा कर रही है. नेताओं के बीच वार-पलटवार का भी दौर जारी है.  इन सब के बीच हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान सामने आया है.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, ''हम सभी सीटों पर सुरक्षित है और हम दावा करते हैं कि आवश्यक सभी सीटों पर विजय हासिल करेंगे. मुझे नजर आ रहा है लोगों के आव-भाव से भी और जनता जिस तरीके से मोदी सरकार से रुष्ट है, वोट नहीं देना चाहते है तो इसी संदर्भ में मुझे लगता है कि इस मिशन में सफल होंगे.'' 






हिमाचल में 1 जून को चुनाव
हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. साथ ही राज्य की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, जो बागी कांग्रेस विधायकों की अयोग्यता के बाद खाली हो गई थीं.

 

लोकसभा चुनाव में मंडी सीट शुरू से ही चर्चा में बना हुआ  है और सुर्खियां बंटोर रहा है. इस सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जिनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत से है, फिलहाल मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह सांसद हैं.

 

मंडी लोकसभा सीट पर मंगलवार (7 मई) सुबह 11 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी. विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार (9 मई) को अपना नामांकन दाखिल किया था, वहीं मंगलवार (14 मई) को कंगना रनौत भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी.