Himachal Exit Polls: 'EVM से छेड़छाड़ न हुई, तो चारों सीट पर जीतेगी कांग्रेस', प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान
ABP Cvoter Exit Poll Result 2024: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दावा किया है कि सभी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे. उन्होंने मंडी से बेटे की जीत की भी भविष्यवाणी की.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election Exit Polls Result 2024: शनिवार को सातों चरण का मतदान खत्म हो चुका है. लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 4 जून का इंतजार है. सभी एग्जिट पोल के नतीजों में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस एग्जिट पोल के नतीजे मानने को तैयार नहीं है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दावा किया कि 4 जून को परिणाम एग्जिट पोल से उलट आएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं होने पर हिमाचल में कांग्रेस को चारों सीट मिलने का दावा किया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है.
उन्होंने कहा कि 4 जून को चुनावी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे. प्रतिभा सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी परिणाम प्रभावित करने के लिए हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धनबल से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की. लोगों ने धनबल के बजाय जनबल का साथ दिया.
विक्रमादित्य सिंह की जीत पक्की- प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह के मुताबिक ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं होने पर प्रदेश की सभी सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे. प्रतिभा सिंह ने दावा किया कि मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि बेटा रिकॉर्ड मतों के साथ जीत का परचम लहराएगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के लोगों ने पहले भी कांग्रेस का साथ दिया है और इस बार भी कांग्रेस के साथ हैं. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने मंडी के लिए विकास का विजन रखा है. जनता ने विक्रमादित्य सिंह के विजन पर विश्वास जाहिर किया है.
Himachal: EVM में कैद हुई 37 प्रत्याशियों की किस्मत! 70.5 फीसदी हुआ मतदान, अब 4 जून का हो रहा इंतजार