Himachal Election Result 2024 Live: मंडी की क्वीन बनीं कंगना रनौत, जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न

Himachal Lok Sabha Election result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा सीट वोटों गिनती जारी है. ताजा रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी सभी सीटों पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 04 Jun 2024 03:38 PM
Himachal By- Election Results: लाहौल स्पीती से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा ने लहराया जीत का परचम

Himachal By- Election Results: लाहौल स्पीती से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा ने लहराया जीत का परचम
लाहौल स्पीती में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस ने बाजी मारी. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राम लाल मारकंडा को 1960 वोटों के अंतर से हराया. लाहौल स्पीती से बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर को महज 3049 वोट मिले.

Himachal By- Election Results: सुजानपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. उतरा चढ़ाव से भरे इस काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह ने सुजापुर उपचुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राजिंदर राणा को 2 हजार 440 वोट के अंतर से हरा कर जीत का परचम लहराया.

Himachal Election Results: पीएम मोदी के चेहरे लड़ा गया लोकसभा चुनाव- कंगना रनौत

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. ताजा रुझान के मुताबिक, कंगना रनौत, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह 71 हजार 978 वोट से आगे हैं. इस मौके पर कंगना रनौत ने कहा कि लोकसभा चुनाव हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ गया है. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की साक उनकी गारंटी और जनता में उनके प्रति गहरा विश्वास का नतीजा है कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.





Himachal Election Results: अनुराग ठाकुर के समर्थकों ने बीजेपी ऑफिस के बाहर मनाया जश्न

हमीरपुर लोकसभा सीट हार जीत को लेकर बहुत हद तक स्थिति स्पष्ट हो गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतपाल रायजादा से 1 लाख 77 हजार 377 वोट से आगे चल रहे है. वहीं अब हमीरपुर में बीजेपी कार्यलय पर अनुराग ठाकुर की संभावित जीत को लेकर जश्न शुरू हो गया है. इस दौरान अनुराग ठाकुर के समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर नारेबाजी करते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया है.






 

Himachal By- Election Results: उपचुनाव में 4 सीट पर कांग्रेस और दो पर बीजेपी की बढ़त

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में काउंटिंग अपने अंतिम दौर में है. सभी 6 विधासनसभा सीटों पर हार जीत को लेकर स्थिति कमोबेश स्पष्ट हो गई है. ताजा रुझानों के मुताबिक, धर्मशाला में 10 में से 8 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा और बड़सर में 12 में 11 राउंड की काउंटिंग के बाद इंद्र दत्त लखनपाल ने बढ़त बनाए हुए हैं. इसी तहर लाहौल स्पीती, सुजानपुर, गगरेट और कुटलैहड़ सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है. 

Himachal By- Election Results: लाहौल स्पीती उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय?

हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग अपने अंतिम चरण में हैं. लाहौल स्पीती विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा जीत के करीब हैं, वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम लाल मारकंडा से 1786 वोटों से आगे हैं. 

Himachal Election Results: अनुराग ठाकुर का दावा, एनडीए बड़े मार्जिन से तीसरी बार बनाएगी सरकार

बीजेपी प्रत्याशियों की हिमाचल की सभी चारों लोकसभा सीटों पर भारी बढ़त और जीत की प्रबल संभावनाओं के बीच अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में एक बार फिर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष चारों लोकसभा सीटें जाती हुई दिखाई पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि शाम तक जब रिजल्ट स्पष्ट होगा तो एक बार फिर देश तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी 250 से अधिक सीटों पर अपने बलबूते पर बढ़त बनाए हुए जबकि कांग्रेस की सौ सीटों पर भी नहीं है. एनडीए गठबंधन ने विपक्ष के मुकाबले भारी बढ़त बनाए हुए और यह आगे भी कायम रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं हमीरपुर की जनता अभारी हूं, जिन्होंने पांचवी बार मुझे यहां से बढ़त दिलाई है. 

Himachal Election Results: मंडी और शिमला में बीजेपी प्रत्याशियों की लीड 50 हजार पार

मंडी लोकसभा सीट पर 'बॉलीवुड क्वीन' कंगना रनौत और राजा विक्रमादित्य सिंह में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. शुरूआती रुझानों में पिछड़ने के बाद अब कंगना रनौत मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य से 70 हजार 178 वोट से आगे हैं. दूसरी तरफ शिमला में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप 85 हजार 465 वोट से आगे हैं.

Himachal Election Results: कांगड़ा और हमीरपुर में बीजेपी ने बनाई 1 लाख से अधिक वोटों की बढ़त

हिमाचल की हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और कांगड़ा से राजीव भारद्वाज की बढ़त 1 लाख को पार कर गई है.  दोपहर 1 बजे जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 1 लाख 53 हजार 438 वोट से आगे हैं. दूसरी तरफ कांगड़ी से बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज 2 लाख 33 हजार 512 वोट से पूर्व केंद्रीय आनंद शर्मा से आगे चल रहे हैं. 

Himachal By-Election Results: उपचुनाव में धर्मशाला और बड़सर से बीजेपी ने बनाई बढ़त

हिमाचल उपचुनाव में धर्मशाला विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह  2 हजार 716 वोट से आगे हैं. सुधीर शर्मा बीते मार्च में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.  प्रदेश की बड़सर सीट से बीजेपी उम्मीदवार इंद्र दत्त लखन 2 हजार 797 वोट से आगे चल रहे हैं.

imachal Election Results: हिमाचल की सभी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की बड़ी लीड

हिमाचल प्रदेश में 12.15 बजे जारी ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर कमोबेश बड़े अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहैं. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 1 लाख 36 हजार 149, कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज 2 लाख 18 हजार 12 वोट से, मंडी सीट से कंगना रनौत 57 हजार 789  वोट से और शिमला से सुरेश कश्यप 74 हजार 825 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Himachal Election Results: उपचुनाव में कांग्रेस 4 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे

हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 11.45 पर जारी ताजा रुझानों के मुताबिक, प्रदेश की लाहौल-स्पीति, सुजानपुर, गगरेट और कुटलैहड़ सीट पर कांग्रेस आगे है, वहीं बीजेपी धर्मशाला और बड़सर विधानसभा सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

Himachal Election Results: बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत आई पहली प्रतिक्रिया, विक्रमादित्य सिंह पर साधा निशाना

जारी रुझानों के बीच मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि किसी महिला के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा. पूरे प्रदेश और मंडी में बीजेपी को लीड मिली, मंडी के लोगों ने महिलाओं के अपमान का बदला ठीक ढंग से नहीं लिया है. 


कंगना रनौत ने कहा कि जहां तक मेरे मुंबई जाने का सवाल तो मैं बता दूं यह मेरी जन्मभूमि है. मैं कहीं नहीं जा रही हूं, हां शायद किसी और को कहीं जरुर जाना पड़े. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सपना है 'सबका साथ सबका विकास' और मैं इस सपने में एक सेवक बन कर सेवा करुंगी. 





Himachal Election Results: हिमाचल में बीजेपी उम्मीदवारों की बढ़त जारी

हिमाचल लोकसभा चुनाव के 10.30 बजे जारी रुझानों के मुताबि, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोसभा सीट से 65 हजार 336 वोट से आगे चल रहे हैं. कांगड़ा में बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज और कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा के वोटों का अंतर लगातार बढ़ ता रहा है. राजीव भारद्वाज ताजा रुझानों में 1 लाख 844 वोट से आगे चल रहे हैं. प्रदेश की सबसे चर्चित मंडी सीट पर अभिनेत्री कंगना रनौत 25 हजार 64 वोट से और शिमला में बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कश्यप 32 हजार 638 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं.

Himachal Election Results: हिमाचल उपचुनाव में तीन सीट पर बीजेपी ने बनाई बढ़त, कांग्रेस 2 पर सिमटी

हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 10 बजे जारी रुझानों के मुताबिक, धर्मशाला से बीजेपी उम्मीदवार सुधीर शर्मा 6 हजार 763 वोट से आगे हैं. लाहौल स्पीती सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राम लाल मारकंडा 3 हजा 240 वोट से, सुजानपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह 12 हजार 144 वोटो से, बड़सर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार इंद्र दत्त लखनपाल 6 हजार 327 वोटो से आगे चल रहे हैं. इसी तरह गरगेट से कांग्रेस, कुटलैहड़ से बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

Himachal Election Results: पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा कांगड़ा सीट से 68 हजार वोटों से चल पीछे

हिमाचल प्रदेश में 10 बजे की ताजा रुझानों के मुताबिक, मंडी सीट से बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत 15 से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं. कांगड़ा से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा 68 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं, वोटों की गिनती शुरू होने के बाद यहां से लगातार डॉ राजीव भारद्वाज लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

Himachal Election Results: इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट हर 2 लाख लोग कर रहे हैं विजिट- चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश की सभी सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. मतगणना की निगरानी के लिए सभी सीटों पर हमारी टीमें कंट्रोल रूम में मौजूद हैं. उन्होंने हमारी वेबसाइट पर प्रति सेकेंडे दो लाख लोक विजिट कर रहे हैं, हम उन सभी को भली भांति मैनेज कर रहे हैं. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि सभी आरओ को यह निर्देश दिया गया है कि मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट और प्रत्याशियों को बैठने देने को कहा है जिससे वोटों की गिनती पारदर्शी ढंग से जारी रहे.






 

Himachal Election Results: लोकसभा चुनाव नतीजों पर विक्रमादित्य सिंह की आई पहली प्रतिक्रिया

चुनाव नतीजों पर मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आगे अभी तो रिजल्ट की शुरुआत हुई है, रिजल्ट अच्छे होंगे सब ठीक होगा. एग्जिट पर सवाल खड़ा करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्जिट पोल मीडिया द्वारा गढ़ा गया था, इसकी वास्तविक धरातल पर कोई प्रमाणिकता नहीं थी. आज का जो फैसला आएगा वहा भारत के लोगों और हिमाचल के लोगों का रिजल्ट होगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जितनी सीटों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद जताई है, हम उस पर खरा उतरेंगे.


 





Himachal Election Results: हिमाचल में बीजेपी उम्मीदवारों ने बनाई बंपर बढ़त

सुबह 9.15 बजे के रुझानों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवार विपक्षियों पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं. शिमला से सुरेश कश्यप कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी से 51 हजार 32 वोटों से आगे चल रह हैं. इसी तरह मंडी से कंगना रनौत ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से 40 हजार 442 वोट से आगे चल रही हैं. हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा से 21 हजार 268 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

Himachal Election Results: हिमाचल में बीजेपी के उम्मीदवार सभी चार सीटों पर आगे

सुबह 9 बजे के रुझानों के मुताबि, हिमाचल की सभी चार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं. हमीरपुर में बीजेपी 4 हजार से अधिक वोट से आगे चल रही है. जबकि कांगड़ा में 15 हजा 534, शिमला में 1294 और शिमला में 4 हजार 280 से बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

Himachal Election Results: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर में 3 हजार से अधिक वोट से आगे

ताजा रुझानों के मुताबिक, हिमाचली की हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 3 हजार 481 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां से कांग्रेस से सतपाल रायजाद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Himachal Election Results: कांगड़ा में बीजेपी 7 हजार 644 वोट से आगे

हिमाचल की कांगड़ा सीट पर बीजेपी की बढ़त तेजी से बढ़ रही है. बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी 7 हजार 644 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांगड़ा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मी की साख दांव पर लगी है.

Himachal Election Results: शिमला सीट भी बीजेपी ने बनाई बढ़त

हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव 8.45 के रूझानों के मुताबिक, शिमला लोकसभा सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी से 4 हजार 494 वोट से आगे चल रहे हैं.

Himachal Election Results: कांगड़ा चंबा में बीजेपी 3 हजार से अधिक वोट से आगे

हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव 8.45 के रूझानों के मुताबिक, कांगड़ा चंबा लोकसबा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज 3 हजार 364 वोट से आगे चल रहे हैं. इस बार कांगड़ा से कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Himachal Election Results: मंडी में 'क्वीन' ने 'किंग' पर बनाई बढ़त

8.30 पर जारी रूझानों के मुताबिक, मंडी सीट पर शुरूआती रूझानों में पीछे रहने के बाद, कंगना रनौत ने राजा विक्रमादित्य सिंह पर बढ़त बना ली है. 

Himachal Election Results: हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस एक सीट पर आगे

सुबह 8.15 बजे के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी हिमाचल की दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

Himachal Election Results: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर से बनाई बढ़त

सुबह 8.15 बजे रुझानों के मुताबिक, हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं. 

Himachal Election Results: मंडी में विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर बनाई बढ़त

हिमाचल प्रदेश से रूझान आने शुरू हो गए हैं. मंडी सीट से कंगना रनौत कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से पीछे चल रही हैं.

Himachal Election Results: पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती शुरू

हिमाचल प्रदेश लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी.

Himachal Election Results: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू

हिमाचल की 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. रुझान कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे.

Himachal Election Results: मंडी में 'क्वीन' और 'किंग' के बीच जंग, कौन पड़ेगा भारी?

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट का शुमार हाट सीटों में होता है और सबको यहां के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस बार यहां से बीजेपी के टिकट पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह मैदान में है. दोनों ही प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत का दावा कर रहे हैं.

Himachal Election Results: लोकसभा की चार सीटों पर काउंटिंग

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. यहां थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए भी छह सीटों पर नतीजे आएंगे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर हुए चुनाव और छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए जाएंगे. इसको लेकर सभी लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. ईवीएम की वोटों की गिनती से आधे घंटे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू की जाएगी. ईवीएम की गिनती के बाद वीवीपैट की पर्ची को गिना जाएगा. इन सभी प्रक्रियाओं के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. 


हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण के तहत 1 जून को मतदान कराए गए. यहां करीब 71 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि 2019 में 72.42 प्रतिशत  वोट पड़े थे. यहां चार लोकसभा सीट हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा और मंडी है. सबसे अधिक मतदान मंडी में हुई जहां करीब 73 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. इसके अलावा हमीरपुर में 72, शिमला में 71 और कांगड़ा में 68 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं राज्य की छह विधानसभा सीटों पर भी अच्छी वोटिंग हुई है. 


इन छह विधानसभा सीटों पर कराए गए हैं उपचुनाव
यहां की छह विधानसभा सीट कुटलैहड़, लाहौल-स्पीति, गगरेट, सुजानपुर, धर्मशाला और बड़सर में उपचुनाव कराए गए. कुटलैहड़ में करीब 76 फीसदी, लाहौल-स्पीति में 75 फीसदी, गगरेट में 73 फीसदी, सुजानपुर में 74 फीसदी, धर्मशाला में 70 फीसदी और बड़सर में 69 फीसदी मतदान हुए हैं.


हिमाचल की हॉट सीट और बडे़ चेहरे
 यहां केवल चार सीट ही हैं और सभी सीटें महत्वपूर्ण हैं. अगर प्रत्याशियों की बात करें तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (हमीरपुर), पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (कांगड़ा), बीजेपी की कंगना रनौत (मंडी) और हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह (मंडी) की सीटों पर आने वाले नतीजे पर विशेष नजर है. अनुराग ठाकुर अगर चुनाव जीतते हैं तो वह पांचवीं बार हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि कंगना अगर जीतती हैं तो वह पहली बार संसद पहुंचेंगे जिनका मुकाबला विक्रमादित्य सिंह से है. कंगना के पास राजनीति का अनुभव नहीं है लेकिन विक्रमादित्य न केवल अनुभवी राजनेता हैं बल्कि वह राजनीतिक परिवार से भी आते हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.