कंगना रनौत, विक्रमादित्य सिंह, अनुराग ठाकुर... हिमाचल की VIP सीटों पर कितने अंतर से हुई जीत? जानें फाइनल नतीजे
Himachal Lok Sabha Election Result VIP Seats: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस ने कई बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव के रण में उतारा. आइए जानते हैं इनमें से किसका पलड़ा भारी रहा है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोगों की नजरें आज लोकसभा चुनाव के नतीजों पर हैं. इसकी मतगणना लगातार जारी है. कई सीटें ऐसी हैं, जिनकी चर्चा पूरे देश में हुई. इसमें हिमाचल की भी सीट शामिल है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार जानें कौन जीता और कौन हारा.
मंडी सीट पर कंगना रनौत या विक्रमादित्य सिंह?
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में रही. इस सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है, जहां उनका सामना पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह से था. ये सीट हिमाचल ही नहीं बल्कि देश की सबसे हॉट सीटों में से एक है. इस सीट पर बीजेपी की कंगना रनौत 74 हजार से ज्यादा वोटों से जीती हैं. विक्रमादित्य सिंह को कुल 462267 वोट मिले तो वहीं कंगना रनौत को कुल 537022 मत मिले.
हमीरपुर से अनुराग ठाकुर की बड़ी जीत
इसके अलावा हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट भी हॉट सीटों में शामिल है. यहां से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता अनुराग ठाकुर चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर उनके सामने पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सतपाल रायजादा ने चुनावी ताल ठोकी. सतपाल राजयादा को 424711 वोट मिले तो वहीं अनुराग ठाकुर ने 607068 वोट पाकर जीत हासिल की. दोनों के बीच में वोटों का फासला 182357 का रहा.
कांगड़ा सीट से कौन आगे?
हिमाचल की कांगड़ा सीट भी वीआईपी सीटों में शुमार है, क्योंकि यहां से कांग्रेस ने दिग्गज नेता आनंद शर्मा पर भरोसा जताया है. इस सीट पर आनंद शर्मा का मुकाबला बीजेपी के डॉ. राजीव भारद्वाज से रहा. यहां भी बीजेपी को जीत मिली. डॉ. राजीव भारद्वाज ने कुल 632793 पाकर जीत हासिल की तो वहीं कांग्रेस के आनंद शर्मा को कुल 380898 वोट मिले. दोनों में जीत हार का फासला 251895 से ज्यादा वोटों का रहा.
ये भी पढ़ें: Himachal Voting Percentage: हिमाचल में मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी, पता चल गया मंडी सीट का मूड