Himachal Election Result 2024: किसी को मिले 6 लाख से ज्यादा वोट तो किसी ने दोहराई जीत, हिमाचल के विजेताओं की पूरी लिस्ट
Himachal Lok Sabha Chunav Result 2024: हिमाचल प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित कर दिए गए. यहां की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस को यहां झटका लगा है.
Himachal Lok Sabha Elections Result Winner List 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर 4 जून को नतीजे घोषित किए गए, जिसमें कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. कांग्रेस मंडी सीट नहीं बचा पाई जो कि उसने उपचुनाव में जीता था. यहां से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. बाकी तीन सीटों पर भी बीजेपी को ही जीत हासिल हुई है. वहीं हर सीट पर बसपा तीसरे स्थान पर रही. हालांकि उसके प्रत्याशियों को बेहद कम सीटें मिली हैं.
कांगड़ा: डॉ. राजीव भारद्वाज ने 632793 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के आनंद शर्मा को 251895 वोटों के अंतर से हराया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को 380898 वोट मिले. तीसरे स्थान पर बसपा की रेखा चौधरी रहीं, जिन्हें केवल 7753 वोट मिले.
मंडी : कंगना रनौत को 537022 वोट मिले हैं और उन्होंने 74755 वोटों से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया है. मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह ने 462267 वोट हासिल किया. तीसरे स्थान पर यहां बसपा रही. बसपा के प्रकाश चंद भारद्वाज को 4393 वोट मिले.
हमीरपुर : अनुराग ठाकुर को 607068 वोट मिले और उन्होंने 182357 वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सतपाल रायजादा को हराया. हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के सतपाल रायजादा को 424711 वोट मिले, जबकि बसपा के हेमराज को 2758 वोट पड़े.
शिमला : सुरेश कुमार कश्यप 519748 वोट मिले और उन्होंने अपने कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी को 91451 वोटों से हराया. विनोद सुल्तानपुरी को शिमला सीट पर 428297 वोट मिले, जबकि बसपा के अनुल कुमार मंगत को 6500 वोट मिले.
हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण के तहत 1 जून को मतदान कराए गए थे. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे. यहां की दो सीट हमीरपुर और मंडी पर सबकी निगाहें थीं क्योंकि हमीरपुर में अनुराग ठाकुर पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे थे, जबकि मंडी में बीजेपी ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत को उतारा था. राजनीति में नई होने के कारण उनपर चुनाव के दौरान विपक्ष लगातार हमलावर रही. लेकिन वह विक्रमादित्य को मात देने में कामयाब रहीं.
ये भी पढे़ं- लोकसभा में BJP तो उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, 4 उम्मीदवारों की जीत से सुक्खू सरकार 'सुरक्षित'