'कंगना रनौत की फिल्म फ्लॉप, राजनीति का हीरो विक्रमादित्य हिट' CM सुक्खू का विरोधियों पर निशाना
Lok Sabha Elections: सीएम सुखविंदर सिंह ने विरोधियों को 'पापी' बताया है. उन्होंने कहा कि पापियों का साथ भगवान भी नहीं देते. उन्होंने प्रदेश बीजेपी के नेताओं पर भी निशाना साधा.
!['कंगना रनौत की फिल्म फ्लॉप, राजनीति का हीरो विक्रमादित्य हिट' CM सुक्खू का विरोधियों पर निशाना Himachal Lok Sabha Elections 2024 CM Sukhvinder Singh Sukhu targets Kangna Ranaut during campaigning ANN 'कंगना रनौत की फिल्म फ्लॉप, राजनीति का हीरो विक्रमादित्य हिट' CM सुक्खू का विरोधियों पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/31299195b699bd45c2b0a49f9e30f3671715161728881211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव एक जून को होंगे. मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया के साथ प्रदेश में चुनाव का रंग तेजी से चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पक्ष और विपक्ष के बीच वार पलटवार में तेजी दिखने लगी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'पापियों' का साथ भगवान भी नहीं देते.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अहंकार में भगवान को चुनौती दी और कहा कि कांग्रेस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता. उन्होंने कहा कि पापियों का भगवान साथ नहीं देता है. आम आदमी का हित चाहने वाली प्रदेश सरकार को भगवान ने बचाया है. उन्होंने कहा, 'राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद छह बागी एक महीने तक प्रदेश से भागते रहे. हिमाचल प्रदेश लौटे भी तो सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा के घेरे में. सीआरपीएफ जवान सुरक्षा दरअसल ब्रीफकेस को दे रहे हैं.'
विक्रमादित्य सिंह राजनीति के हीरो-CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत के खिलाफ षडयंत्र रचा. कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने के पीछे जयराम ठाकुर हैं. उन्होंने कहा, कंगना अच्छी हीरोइन हैं, लेकिन उनके निर्देशक फ्लॉप हैं. फिल्म का फ्लॉप होना भी तय है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल कंगना की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और जयराम ठाकुर डायरेक्शन दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को राजनीति का हीरो बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के नाम वोट मांग रही है और प्रदेश के मतदाता विकास को वोट देंगे.
आपदा में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
बीजेपी को प्रदेश का शत्रु बताते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी. उन्होंने कहा, 'हिमाचल बीजेपी के नेता केंद्र से एनपीएस का नौ हजार करोड़ रुपये वापस लाने में अडंगा लगा रहे हैं.' उन्होंने पिछले साल आपदा में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रदेश सरकार ने 48 घंटों के अंदर कुल्लू जिला में बिजली, पानी और सड़कों को अस्थाई रूप से बहाल किया. 75 हजार फंसे पर्यटकों को सुरक्षित घर पहुंचाया.
आपदा के बीच कहीं भी अराजकता नहीं फैली. हिमाचल प्रदेश ने अतिथि देवो भवः की संस्कृति का परिचय दिया.' उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहायता के बिना राज्य सरकार ने 22 हजार परिवारों को फिर से बसाया. नियमों में बदलाव लाकर 4 हजार 500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज दिया. वहीं, बीजेपी नेता राजनीति करते रहे हैं. केंद्र सरकार से प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद दिलाने का उन्होंने प्रयास नहीं किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)