Himachal Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में आखिरी और सातवें चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. यहां चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को अपने प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतार दिया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से अब तक एक भी सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है.
अनुराग ठाकुर के सामने रामलाल ठाकुर?
हिमाचल प्रदेश की अनुराग ठाकुर वाली हॉट सीट हमीरपुर से एक बार फिर रामलाल ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा है. रामलाल ठाकुर ने चुनाव लड़ने की चर्चाओं को लेकर खुद स्पष्ट की है.
रामलाल ठाकुर तत्कालीन वीरभद्र सरकार में वन मंत्री रह चुके हैं. साल 2019 में उन्होंने विधायक रहते हुए भी अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
जल्द घोषित होंगे प्रत्याशियों के नाम- रामलाल ठाकुर
शिमला में मीडिया के साथ बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ठाकुर राम लाल ने कहा है कि जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश के चारों लोकसभा सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपनी विजय का परचम लहराएगी.
उपचुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नजर
पूर्व वन मंत्री ठाकुर राम लाल ने कहा कि छह बागी विधायकों का मामला देश की सर्वोच्च अदालत में लंबित है. हालांकि चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है. अदालत से अंतिम फैसला आने के बाद ही इन छह विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों और चुनाव के बारे कुछ कहा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव के लिये भी पूरी तरह तैयार है.
मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही- रामलाल ठाकुर
ठाकुर राम लाल ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी के एक प्रश्न के उत्तर में साफ किया कि वह पहले भी एक बार इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने पहले कभी इस संसदीय क्षेत्र से पार्टी टिकट का आवदेन किया था और न ही अब किया है.
यह फैसला पार्टी आलाकमान और सीईसी ही करती है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और उन्हें जो भी आदेश होता है, उसका वह पालन करते हैं.
जल्द होगी कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक
ठाकुर राम लाल ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रदेश में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के चलते कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश में छह सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है. वे भी इस कमेटी के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिए ही इस कमेटी का गठन किया गया है.
अभी समिति की कोई बैठक नहीं हुई है. जल्द ही इसकी बैठक होगी और संगठन और सरकार के बीच ओर बेहतर तालमेल स्थापित करने जैसे अहम मुद्दों पर आपसी विचार किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत स्थिति में है और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
Photo- क्या एक बार फिर अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रामलाल ठाकुर? (Ankush Dobhal)