कौन होगा इंडिया गठबंधन में पीएम पद का दावेदार? कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने बताई पूरी बात
Himachal Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने दावा किया कि पांच चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी साउथ में साफ हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को लेकर भी बयान दिया है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है.
आलोक शर्मा के मुताबिक इंडिया गठबंधन को देश में 325 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ होने के बाद बीजेपी में अफरातफरी होगी. बीजेपी के नेताओं को जेल जाना पड़ेगा.
आलोक शर्मा ने कहा कि पांच चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी साउथ में साफ हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'नॉर्थ में भी बीजेपी की हाफ से कम सीट होने जा रही है. बीजेपी के बड़े-बड़े वादे आज झूठ साबित हो चुके हैं.'
उन्होंने कहा कि दिल्ली की निर्भया को कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने इलाज के लिए सिंगापुर भेजा. बीजेपी सरकार में हाथरस की बेटी को मिट्टी तेल से जलने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि आज देश की सीमा असुरक्षित है और प्रधानमंत्री जनता के बीच जाकर झूठे वादे करते हैं.
'पीएम मोदी देश को हिंदू-मुसलमान में बांटने की कोशिश करते हैं'
आलोक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ध्रुवीकरण के आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री देश को हिंदू-मुसलमान में बांटने की कोशिश करते हैं. मीडिया इंटरव्यू में ध्रुवीकरण के आरोप से इनकार कर देते हैं.''
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जल्द हिमाचल प्रदेश आकर बड़ी-बड़ी बातें करेंगे. पहले के दौरे में प्रधानमंत्री मंडी की सेपुबड़ी का जिक्र कर वापस लौट गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं किया.
चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर आलोक शर्मा ने उठाये सवाल
इंडिया गठबंधन में पीएम पद के चेहरे पर आलोक शर्मा ने कहा कि कई नेता आने वाले वक्त में दावेदार होंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कोई झूठ बोलने का काम नहीं करेगा. कांग्रेस नेता के मुताबिक इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर होगा. आलोक शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक बार फिर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए.
कंगना रनौत का विक्रमादित्य सिंह पर बड़ा हमला, 'ये लोगों का पैसा खाने के लिए...'