'कंगना रनौत को जनरल नॉलेज की भारी कमी', कौल सिंह का जोरदार निशाना
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की तत्कालीन वीरभद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे कौल सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधा. कौल सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को जनरल नॉलेज की भारी कमी है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह हैं. विक्रमादित्य सिंह एक के बाद एक कंगना रनौत पर निशाना साध रहे हैं.
कंगना रनौत भी लगातार विक्रमादित्य सिंह पर हमलावर हैं. इस बीच तत्कालीन वीरभद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने भी कंगना रनौत पर निशाना साधा. शिमला स्थित राजीव भवन में मंडी संसदीय क्षेत्र की अहम बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत को जनरल नॉलेज की भारी कमी है.
हिमाचल प्रदेश की तत्कालीन वीरभद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे ठाकुर कौल सिंह ने कहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत को सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज की भारी कमी है.@ABPNews #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/8f01yEhhRC
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 19, 2024
कंगना रनौत को जनरल नॉलेज की भारी कमी- कौल सिंह
कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले तो कंगना रनौत यह कहती रही कि हिमाचल प्रदेश में उनका घर नहीं है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को जनरल नॉलेज की भारी कमी है. वह कहती हैं कि देश को साल 2014 में आजादी मिली. कंगना सुभाष चंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री कहती हैं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत के दादा तो कांग्रेस के विधायक थे. वे प्रजामंडल के भी सदस्य रहे हैं.
कंगना रनौत अब उनका ही अपमान करने में लगी हुई हैं. कंगना कहती हैं कि देश को आजादी भीख में मिली. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत के पिता भी सरकाघाट में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रह चुके हैं. जब कंगना भाजपा में गई, तो उन्हें भी मजबूरन बीजेपी में जाना पड़ा.
आपदा में कंगना ने नहीं की कोई मदद- कौल सिंह
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौरान कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मदद नहीं की. उन्होंने फिल्म अभिनेता आमिर खान का धन्यवाद करते हुए कहा कि बिना बताए आमिर खान ने हिमाचल सरकार को 25 लाख रुपए की मदद की. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना क्या खाती हैं, क्या पीती हैं और क्या पहनती हैं? इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस पार्टी मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह सबसे ज्यादा मतों के साथ जीत हासिल करेंगे.
'हिमाचल का विकास कांग्रेस की देन'
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में जो विकास हुआ है, वह कांग्रेस पार्टी की ही देन है. हिमाचल प्रदेश की जनता जानती है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होते हुए बड़े-बड़े विकास कार्य हुए. हिमाचल प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से लेकर बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान शुरू करने में कांग्रेस का ही योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि यह सब देखते हुए हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ चलेगी.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस से एक साल का हिसाब मांगने वाली BJP ये भूल गई है कि...', संजय अवस्थी का विपक्ष पर निशाना