'पिता की प्रतिमा के लिए दो गज जमीन का क्या हुआ', नेता प्रतिपक्ष का विक्रमादित्य सिंह से सवाल
Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह दो तरह की बातें करते हैं.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर फ्रंट फुट पर हैं. चुनाव प्रचार में उतरे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के निशाने पर विक्रमादित्य सिंह हैं. विक्रमादित्य सिंह कंगना रनौत के खिलाफ चुनावी रण में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, 'इस्तीफा देने का कारण पिता वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के लिए दो गज जमीन नहीं मिलना था. बेटे ने पिता की प्रतिमा के लिए रिज मैदान पर दो गज जमीन मांगी थी. अपनी ही सरकार में मंत्री रहते हुए विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री से दो गज जमीन हासिल नहीं कर सके.'
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब विक्रमादित्य सिंह इन दिनों हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ घूम रहे हैं. उन्होंने विरोध में सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. हेलीकॉप्टर में दोनों के बीच क्या बात होती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह दो तरह की बातें करते हैं. उनका बयान सुबह में कुछ और होता है और दोपहर को कुछ और बात करते हैं. रात का वक्त आते-आते उनकी बात दोबारा बदल जाती है.
'पिता की प्रतिमा के लिए मांगी गई दो गज जमीन का क्या हुआ' नेता प्रतिपक्ष का विक्रमादित्य सिंह से सवाल@ABPNews @jairamthakurbjp @BJP4Himachal #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/u6k5CUjttT
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) May 8, 2024
नेता प्रतिपक्ष का विक्रमादित्य सिंह से सवाल
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी से प्रतिभा सिंह सांसद हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी और प्रतिभा सिंह के बेटे प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री भी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी में आपदा की राहत राशि कांग्रेसियों के बीच बांटी गई. उन्होंने कहा कि मंडी के छतरी बाजार में भारी तबाही हुई. जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी में कई इलाकों की सड़कों से अब तक मलबा नहीं हटा है और विक्रमादित्य सिंह बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं.
'कंगना रनौत की फिल्म फ्लॉप, राजनीति का हीरो विक्रमादित्य हिट' CM सुक्खू का विरोधियों पर निशाना