Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद चुनावी अभियान जोरों पर है. बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत के लिए जोर लगा दिया है. बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गृह राज्य पहुंचे. उनके साथ बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.


चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के में धर्म, जाति, इलाके और ‘फूट डालो, राज करो’ की राजनीति होती थी. आज कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने भारतीयों को चमड़ी के आधार पर विभाजित करने की योजना बना ली है.


जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकासवाद की राजनीति’ और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे से राजनीति की संस्कृति और परिभाषा बदल दी. आज भारत दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था से तीसरे स्थान की ओर अग्रसर है. भारत, विश्व में दवाइयों की डिस्पेंसरी बन चुका है. स्टील उत्पादन के क्षेत्र में भारत दूसरे स्थान पर है. आज भारत की पिछलग्गू नहीं बल्कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे दौड़ने वाले की बन गयी है."




जेपी नड्डा ने कंगना रनौत के लिए मांगे वोट


बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी सभा में उपस्थित भीड़ को देखकर गदगद हो गये. उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि मंडी की जनता ने लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत को विजयी बनाकर संसद भेजने का मन बना लिया है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव सिर्फ कंगना को सांसद बनाने का नहीं बल्कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का है. कंगना रनौत के लिए प्रचार से पहले जेपी नड्डा ने बिलासपुर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित लिया. 




'कांग्रेस 'विचार शून्य' पार्टी बनकर रह गयी'


उन्होंने बिलासपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के लिए बढ़ चढ़कर वोट करने की अपील की. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'अब कांग्रेस 'विचार शून्य' पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस राम, सनातन और राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाने वाली पार्टी है. यूपीए की सरकार ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे. भगवान को काल्पनिक बताकर कोर्ट में हलफनामा दिया था. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने रामजन्मभूमि के मुद्दे को अटकाने, लटकाने और भटकाने की हर संभव कोशिश की थी.'


कांग्रेस ने हिमाचल के धर्मशाला उपचुनाव के लिए उतारा उम्मीदवार, देविंदर सिंह जग्गी को दिया मौका