Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री के समर्थन में मंडी के पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
Lok Sabha Elections: हिमाचल के पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के समर्थन में मंडी और बल्ह के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भेज दिया है.
Himachal Loksabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में बहुत कम वक्त रह गया है. चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. तत्कालीन वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे प्रकाश चौधरी की अनदेखी से खफा मंडी कांग्रेस के पदाधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है.
बीते दिनों पूर्व में मंत्री रहे मंडी जिला कमेटी कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा डाला था. प्रकाश चौधरी एक अन्य कांग्रेस नेता के हस्तक्षेप से नाराज चल रहे हैं. हालांकि बाद में उन्होंने यह कहकर बात ठंडी करने की कोशिश की थी कि उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बात करने के लिए बुलाया है और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया.
पूर्व मंत्री की अनदेखी के चलते सामूहिक इस्तीफा
इससे पहले मामला ठंडा होता मंडी के साथ बल्ह के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बल्ह पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी का गृह विधानसभा क्षेत्र है. बताया जा रहा है कि बल्ह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मंडी जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ने पूर्व मंत्री की अनदेखी के चलते इस्तीफा देने का सामूहिक फैसला लिया. शुक्रवार को पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के घर पर हुई बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय ठाकुर और बल्ह कमेटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कहा कि प्रकाश चौधरी के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थन में सभी पदाधिकारी ने यह कदम उठाया है. उन्होंने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन हाईकमान इस पूरे मामले को हल्के में ले रहा है.
करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं के इस्तीफे से कांग्रेस को झटका
कांग्रेस प्रदेश आलाकमान की इस अनदेखी के बाद करीब दो दर्जन पदाधिकारी ने इस्तीफा हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भेज दिया है. यह इस्तीफा ईमेल के जरिए प्रतिभा सिंह तक पहुंचाया गया है. इस्तीफा देने वालों में बल्ह ब्लॉक के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महासचिव महेंद्र गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, मोहन लाल, पवन ठाकुर, विनोद ठाकुर, दिनेश नायक, मोहन गुलरिया, मुरारी शर्मा, बलराज चौधरी, इंद्र सिंह, नवीन राणा, ललित ठाकुर, अश्वनी वालिया, माया देवी, शेर सिंह, महेंद्र सिंह, सरवन नायक, ललित ठाकुर विनोद गुलरिया और घनश्याम शामिल हैं.