Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल में 1 जून को होना है मतदान, जानें- अब तक पोस्टल बैलट से कितनी हुई वोटिंग?
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल में इसमें दिव्यांग और वृद्ध पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में 100 साल से ज्यादा उम्र के 1 हजार 254 मतदाता है.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां 1 जून को मतदान होना है. प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव है. मतदान से पहले राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पोस्टल बैलट पर मतदान करवाया जा रहा है. इसमें दिव्यांग और वृद्ध वोटर शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी को एक समान अधिकार देने के लिए घर पर ही वोट देने की व्यवस्था की हुई है. हिमाचल प्रदेश में 1 हजार 254 ऐसे मतदाता भी हैं, जिनकी उम्र सौ साल से ज्यादा है.
लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग
हिमाचल प्रदेश के राज्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के ‘कोई मतदाता न छूटे’ आदर्श वाक्य पालना के लिए सभी वर्गों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने के लिए राज्य निर्वाचन विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है. उन्होंने प्रपत्र 12- डी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी चार संसदीय क्षेत्रों में अब तक 12- डी प्रपत्रों के माध्यम से प्राप्त कुल 44 हजार 562 आवेदनों में से 41 हजार 252 डाक मतपत्र चुनाव विभाग को प्राप्त हो चुके हैं. छह विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अब तक 12- डी प्रपत्रों के माध्यम से प्राप्त कुल 3 हजार 651 आवेदनों में से 3 हजार 380 डाक मत पत्र विभाग को प्राप्त हो चुके हैं.
वृद्ध मतदाता घर से ही कर रहे वोट
हिमाचल प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों में अब तक 85 साल से ज्यादा उम्र के कुल 31 हजार 122 मतदाताओं ने प्रपत्र 12- डी के माध्यम से आवेदन किया था. इनमें 29 हजार 619 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट किया है. इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं से प्रपत्र 12- डी के माध्यम से 11 हजार 007 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें 10 हजार 526 ने डाक मतपत्र से अपना वोट डाला. छह विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 85 साल से ज्यादा उम्र के कुल 2 हजार 747 मतदाताओं ने प्रपत्र 12- डी के माध्यम से आवेदन किया था. इनमें 2 हजार 575 मतदाताओं ने डाक मत पत्र के माध्यम से वोट किया है. इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं से प्रपत्र 12- डी के माध्यम से 820 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 772 ने डाक मतपत्र से अपना वोट डाला है.
हिमाचल में 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता
हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसी साल 5 जनवरी के बाद मतदाताओं की यह संख्या 89 हजार 212 ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश के राज्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया है कि अब राज्य में कुल 56 लाख 45 हजार 579 सामान्य मतदाता हैं. इनमें 28 लाख 48 हजार 326 पुरुष, 27 लाख 97 हजार 218 महिलाएं और 35 ट्रांसजेंडर मतदाताओं के अलावा 66 हजार 390 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं. साल 2019 के कुल 53 लाख 30 हजार 154 मतदाताओं के मुकाबले अब 3 लाख 81 हजार 815 मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 7.16 प्रतिशत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें:CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की लोगों से अपील, 'पहले भी की अपना CM हराने की गलती, अब भूलकर भी...'