Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की सभी चार सीटों पर 1 जून को मतदान होगा. इसके साथ ही राज्य की खाली पड़ी छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं, छह विधानसभा उपचुनावों में 25 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 1 जून को वोटिंग के बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.


हिमाचल में जिन सभी चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें- हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और शिमला लोकसभा की सीट शामिल है. इसके अलावा छह विधानसभा क्षेत्रों - सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल और स्पीति, बड़सर, गगरेट और कुटलेहर में उपचुनाव हो रहे हैं. 


पहाड़ी राज्य में आरोप-प्रत्यारोप से भरा चुनाव प्रचार अभियान गुरुवार (30 मई) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़सर और मंडी में दो रैलियों और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के सोलन में एक रोड शो के साथ खत्म हुआ. मतदाताओं को लुभाने की आखिरी कोशिश में राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता राज्य भर में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं.


हिमाचल लोकसभा चुनाव में बड़े चेहरे?


हिमाचल में छह बार के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत की प्रतिष्ठा मंडी में दांव पर है. मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह एक-दूसरे के खिलाफ की गई विवादास्पद और तीखी टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में रहे. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. हमीरपुर से संसद सदस्य के रूप में पांचवीं बार चुनाव मैदान में हैं. 


पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने यहां से डॉ. राजीव भारद्वाज को मैदान में उतारा है. शिमला लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक विनोद सुल्तानपुरी को शिमला सीट से टिकट दिया है.


हिमाचल प्रदेश में सभी सीटें- शिमला, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा चारों लोकसभा की सीटें साल 2014 और फिर 2019 में भी बीजेपी के कब्जे में थी. इस बार भी बीजेपी क्लीन स्वीप का दावा करते नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस भी इस चुनाव में विजयी पताका लहराने का दावा कर रही है. 


ये भी पढ़ें:


Priyanka Gandhi EXCLUSIVE: 'बीजेपी ने हिमाचल में सरकार गिराने की कोशिश की..' - Priyanka Gandhi