Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल बीजेपी प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को राजनीति विरासत में मिली है, जबकि कंगना रनौत ने साधारण परिवार से उठकर देश और दुनिया में अपना नाम कमाया है. ऐसे में कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर कंगना रनौत की उम्मीदवारी से क्या परेशानी है.
राकेश जम्वाल ने कहा कि आम जनता कांग्रेस सरकार से बुरी तरह परेशान है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी चारों लोकसभा सीट के साथ राज्य की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि पिता की प्रतिमा के लिए दो गज जमीन उपलब्ध नहीं करवाने वाला मंडी की आवाज कैसे उठाएगा.
बीजेपी नेता राकेश जम्वाल का कांग्रेस पर निशाना
राकेश जम्वाल ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया. उन्होंने तंज कसते कहा कि इसी वजह से कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं. राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. इसका उदाहरण आज हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू के इस्तीफे के तौर पर सभी के सामने है.
'सरकार जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही'
राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है और अभी लगातार झूठ बोलने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहते हैं कि आपदा के दौरान केंद्र ने कोई मदद नहीं की, जबकि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह खुद बता रहे हैं कि नितिन गडकरी ने सिर्फ सड़कों के लिए तीन हजार करोड़ रुपये दिये. इसके अलावा भी केंद्र सरकार ने हिमाचल की जमकर मदद की. अब कांग्रेस सरकार जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस का सारा सच जानती है. जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस में समन्वय की भारी कमी है.
राकेश जम्वाल ने कहा कि आज महिलाएं हर गांव में कांग्रेस के नेताओं को ढूंढ रही हैं. महिलाएं पूछना चाहती हैं कि उनके अधिकार का 1 हजार 500 रुपये कहां गया. इसके अलावा युवा भी अपने रोजगार को लेकर सरकार से सवाल पूछना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट में एक लाख रोजगार का वादा करने वाली कांग्रेस अब युवाओं के साथ भी झूठ बोलने का काम कर रही है. राकेश जम्वाल ने कहा कि आम जनता कांग्रेस सरकार से बुरी तरह परेशान है.
Himachal News: राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को HC ने जारी किया नोटिस, 23 मई को होगी अगली सुनवाई