Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है. पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशान साधा है. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के दौरान तो भारतीय जनता पार्टी ने प्रभावितों की एक रुपए की भी मदद नहीं की, लेकिन अब बागी नेताओं पर बीजेपी करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 22 हजार से ज्यादा प्रभावित परिवार के पुनर्वास का काम किया. भारतीय जनता पार्टी को भी आपदा में अपने काम की जानकारी जनता को देनी चाहिए.


बागियों पर खर्च रहे करोड़ों रुपए- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी नेताओं को हिमाचल प्रदेश की जनता के सामने अपना योगदान बताना चाहिए. हिमाचल के बीजेपी नेता केंद्रीय मदद मिलने में लगातार अड़ंगे लगाते रहे. इससे हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए कोई भी विशेष पैकेज नहीं दिया गया है, जबकि बागी विधायकों को हिमाचल प्रदेश से बाहर महंगे फाइव स्टार होटलों में ठहराया जा रहा है. हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन की सैर कराई जा रही है और उनकी सुरक्षा पर भी बीजेपी भारी-भरकम पैसा खर्च रही है.


4 हजार 500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश के 22 हजार से अधिक आपदा प्रभावित परिवारों को बसाने का कार्य किया है. राज्य सरकार ने बिना केंद्र सरकार की सहायता के आपदा प्रभावितों को राहत एवं पुनर्वास के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज जारी किया. इससे हजारों आपदा प्रभावितों की मदद हुई है.


जनता के साथ नेता भी PM मोदी से प्रभावित- जयराम ठाकुर 
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज देश भर के बड़े और कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहित की नीतियों से प्रभावित होकर देश के विकास में के लिए उनके साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है. इस देश के ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस को इंडी गठबंधन के सहयोगी दल सीट नहीं दे रहे हैं और जहां कोई सहयोग नहीं हैं, वहां कांग्रेस के नेता स्वयं ही चुनाव से दूरी बना रहे हैं.


कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से कर रहे इनकार- जयराम ठाकुर 
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री को देश के हर वर्ग का अपार समर्थन एवं स्नेह मिल रहा है, उससे विपक्ष के लोगों को अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है. इसी कारण कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मीडिया में जाकर चुनाव न लड़ने के फैसले को ‘जस्टिफाई’ कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री की निर्धारित समय पर योजनाओं के लोकार्पण की राजनीति पर भरोसा करते हैं, इसलिए उन्हें अपना जन समर्थन दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: क्या एक बार फिर अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रामलाल ठाकुर? जल्द साफ होगी तस्वीर