(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'सुक्खू की फिल्म अभी बाकी, साल 2027 के बाद आएगा पार्ट- टू', मुख्यमंत्री का विपक्ष पर निशाना
Lok sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुक्खू सरकार की फिल्म अभी साढ़े तीन साल और चलेगी. साल 2027 में इसका पार्ट-टू भी आएगा.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद चौड़ा मैदान में एक विशाल जनसमूह को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुक्खू सरकार की फिल्म अभी साढ़े तीन साल और चलेगी. इसके बाद साल 2027 में इसका पार्ट-टू भी आएगा.
जयराम ठाकुर ने विधानसभा में खड़े होकर भगवान को चुनौती दी और कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता, लेकिन लोकतंत्र में जनता ही भगवान होती है. जनता ने ही इस सरकार को बचाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश की संस्कृति को कलंकित करने का गुनाह किया है, जिसकी सजा मिलकर रहेगी.
CM सुक्खू का सुरेश कश्यप पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी के सांसद सुरेश कश्यप ने आपदा पर संसद में एक भी सवाल नहीं पूछा. उन्होंने न ही प्रधानमंत्री और न ही गृह मंत्री को इस बारे में कोई चिट्ठी लिखी. संसद की कार्यवाही में भी शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि विनोद सुल्तानपुरी जमीन से जुड़े नेता हैं. शिमला संसदीय सीट के मतदाता उन्हें वोट दें और वह जन सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
धनबल से बिक गए बागी नेता- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के छह दागी नेता धन बल से बिक गए और पार्टी के खिलाफ बगावत की. फरवरी में बजट पेश होने के बाद सभी दागी नेता सरकार की प्रशंसा कर रहे थे, लेकिन जब भरे हुए अटैची नजर आए तो राजनीतिक मंडी में बिक गए. इसके बाद दूसरी किश्त पाने के लिए पंचकूला भाग गए. उन्होंने कहा कि हम अटैची वाले नहीं हैं, बल्कि जनबल वाले हैं. यह लड़ाई सरकार या मुख्यमंत्री पद को बचाने की नहीं है, बल्कि जन भावनाओं की खरीद-फरोख्त करने वालों को सबक सीखने की है.
सुरेश कश्यप से है विनोद सुल्तानपुरी का मुकाबला
शिमला संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप के साथ है. विनोद सुल्तानपुरी कसौली विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक भी हैं. तीन बार चुनाव लड़ने के बाद वे पहली बार विधायक बने. उनके पिता कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी भी साल 1980 से लेकर साल 1998 तक लगातार शिमला संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीतते रहे. साल 2009 से इस सीट पर लगातार भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. इस बार कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के सामने बीजेपी को जीत का चौका लगाने से रोकने की बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर जीतेगी कांग्रेस? प्रतिभा सिंह ने किया बड़ा दावा