मुख्यमंत्री सुक्खू के आरोपों पर सुधीर शर्मा का पलटवार, पूछा, 'क्या CM बनने के बाद ही हुई सृष्टि की रचना?
Himachal Lok Sabha Election: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर सुधीर शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद सृष्टि की रचना हुई है.
![मुख्यमंत्री सुक्खू के आरोपों पर सुधीर शर्मा का पलटवार, पूछा, 'क्या CM बनने के बाद ही हुई सृष्टि की रचना? Himachal Lok Sabha Elections 2024 Sukhvinder Singh targets rebels Sudhir Sharma hits back ANN मुख्यमंत्री सुक्खू के आरोपों पर सुधीर शर्मा का पलटवार, पूछा, 'क्या CM बनने के बाद ही हुई सृष्टि की रचना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/fee742710145756a761b57608def754c1713808591870211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की लोकसभा चारों सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा के चुनाव हैं. चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. सोमवार को धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बागी नहीं बल्कि बिके हुए विधायक कहना चाहिए. बागी तो पार्टी में रहते हैं.
सुधीर शर्मा नहीं करते थे विकास की बात- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में किये गये विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा, "बीते 14 महीनों में बहुत सारे काम हुए. 10 दिन तक रुककर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट बीते पांच से साल से आगे नहीं बढ़ रहे थे." मुख्यमंत्री ने सुधीर शर्मा की विधानसभा में हाजिरी पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा, "सुधीर शर्मा फोन पर ज्यादातर काम बताते थे. सुधीर शर्मा के कहे मुताबिक काम भी किया. धर्मशाला में एक्सईएन, एसडीएम और अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की." उन्होंने कहा सुधीर शर्मा ने कभी भी धर्मशाला के विकास की बात नहीं की.
हिमाचल में सफल नहीं हुआ ऑपरेशन लोटस- CM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज सुधीर शर्मा की पहचान कांग्रेस के कारण है. बीजेपी ने सुधीर शर्मा को खरीद लिया. जनता ने पांच साल के लिए विधानसभा भेजा था. सुधीर शर्मा के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर मुख्यमंत्री का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि बीजेपी का महाराष्ट्र और कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस सफल हो गया, लेकिन हिमाचल में सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि सभी बिके हुए विधायक पंचकूला, ऋषिकेश और गुरुग्राम घूमते रहे.
एक महीने बाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लडने आ गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सुरखी-बिंदी का रेट बढ़ा दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पूर्व विधायकों ने जनमत का अपमान किया. जनमत के बल पर आम परिवार से निकले हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने सुधीर शर्मा के आदर सम्मान की बात कही. लेकिन सुधीर शर्मा ने कदर नहीं की. मुख्यमंत्री ने चारों लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जिताने की अपील की.
सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर किया पलटवार
वहीं, सुधीर शर्मा ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री 10 दिन धर्मशाला में रुककर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद सृष्टि की रचना हुई है. इस तरह के बयान बेहद हास्यास्पद हैं.
'पालमपुर पीड़िता के इलाज का खर्च उठायेगी सरकार', परिजनों से मुलाकात के बाद CM सुक्खू का ऐलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)