शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने दाखिल किया नामांकन, बोले- जो राम को लाए हैं...
Himachal Lok Sabha Elections 2024: शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. कश्यप ने दावा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत बिलकुल तय है.
Shimla Lok Sabha BJP Candidate Nomination: शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. पच्छाद से मौजूदा विधायक रीना कश्यप ने बीजेपी की कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर नामांकन किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद सुरेश कश्यप ने कहा कि इस बार भी हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चारों सीट पर जीत हासिल करने जा रही है.
उन्होंने शिमला संसदीय क्षेत्र से अपनी सीट का भी दावा किया. सुरेश कश्यप ने कहा कि पूरे देश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. जनता से भी बीजेपी को भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता मन बना चुकी है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. उन्होंने कहा कि रविवार को शिमला की चौड़ा मैदान में हुई जनसभा में भी जनता का भरपूर समर्थन मिला और भारतीय जनता पार्टी की जीत बिलकुल तय है.
जीत के लिए आश्वस्त सुरेश कश्यप
शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने दावा किया कि वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा मार्जिन के साथ साल 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने वाले हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है और मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है. उन्होंने कहा कि विपक्ष आम जनता का समर्थन देखकर बौखला गया है.
दूसरी बार चुनावी रण में सुरेश कश्यप
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप दूसरी बार चुनाव में मैदान में हैं. उन्होंने पहली बार साल 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उस वक्त वे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सुरेश कश्यप ने करी 3 लाख 27 हजार वोटों से जीत हासिल की थी. सुरेश कश्यप हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं. एक साल पहले उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद डॉ. राजीव बिंदल को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया.
विनोद सुल्तानपुरी से है मुकाबला
साल 2009 से लगातार शिमला संसदीय क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और इस बार बीजेपी जीत का चौका लगाने की कोशिश में है. सुरेश कश्यप का मुकाबला शिमला में कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी से है. विनोद सुल्तानपुरी के पिता कृष्णदत्त सुल्तानपुरी भी साल 1980 से लेकर साल 1998 तक शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में वीरभद्र सिंह के करीबी सुभाष मंगलेट BJP में शामिल, 2022 में निर्दलीय लड़ा था चुनाव