Himachal Loksabha Elections: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश में 1 जून को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को पूरे देश के साथ परिणाम की घोषणा होगी. हिमाचल कांग्रेस ने शिमला और मंडी संसदीय क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि कांगड़ा और हमीरपुर से अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से नगरोटा बगवां के मौजूदा विधायक और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली के चुनाव लड़ने की चर्चा है. इस बीच रघुबीर सिंह बाली ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिख दिया है.
रघुबीर सिंह बाली ने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से उनका नाम सर्वे में आया है और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी इसकी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि हाईकमान और संगठन के हर फैसले का वह स्वागत करते हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देने से पहले उनकी विधानसभा की जनता की राय जरूर ली जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक उनसे कोई बात नहीं की गई है. रघुबीर सिंह बाली ने अपने पत्र में लिखा कि रोजगार और विकास दो संवेदनशील विषय हैं. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया है कि कोई भी निर्णय लेने से पहले उनसे बात कर ली जाए. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी टिकट या किसी पद की लालसा नहीं रखी. न ही टिकट के लिए आवेदन किया है. वह 26 साल से कांग्रेस संगठन की सेवा में समर्पित हैं.
पत्र में गांधी परिवार से नजदीकी का किया जिक्र
बाली ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनके विधानसभा के परिवार ने उन्हें विजयी बनाया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें पर्यटन विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में वे अपने इलाके में भी मुख्यमंत्री की ओर से कई अहम घोषणा करवाने के बाद अपने काम में आगे बढ़ रहे हैं. रघुबीर सिंह वाले ने कहा कि उन्होंने अपने इलाके की जनता से कई वादे किए है, जिन्हें पूरा करना जरूरी है. ऐसे में अगर पार्टी में टिकट देना चाहती है, तो उनसे एक बार बात जरूर कर लें. उन्होंने अपने पिता जीएस बाली के गांधी परिवार के साथ नजदीकी का भी जिक्र पत्र में किया है.
रघुबीर के पिता जीएस बाली थी कद्दावर नेता
बता दें कि रघुबीर सिंह बाली नगरोटा बगवां से मौजूदा विधायक हैं. वे साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाले विधायक हैं. रघुबीर सिंह बाली गुरमुख सिंह बाली के बेटे हैं. गुरमुख सिंह बाली हिमाचल प्रदेश की राजनीति का एक जाना-पहचाना नाम रहे हैं. वे तत्कालीन वीरभद्र सरकार में परिवहन और नागरिक खाद्य आपूर्ति जैसे अहम विभागों के मंत्री रह चुके हैं. रघुबीर सिंह बाली के पिता गुरमुख सिंह बाली गांधी परिवार के भी बेहद नजदीकी माने जाते थे. उनका नाम आज भी प्रदेश के कद्दावर नेताओं में लिया जाता है. बीते दिनों एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में भी रघुबीर सिंह बाली ने कहा था कि उन्होंने और उनकी जनता ने मुख्यमंत्री को भी यह कहा कि वे कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र का से चुनाव नहीं लड़ना चाहते. उन्हें जनता ने विधायक के तौर पर अपनी सेवा के लिए चुना है.
हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, पेड़ उखड़ने से कई गाड़ियों को नकुसान, IMD का अलर्ट जारी