हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए 40 नामांकन पाए गए सही, इस क्षेत्र के उपचुनाव के लिए छंटनी प्रक्रिया रुकी
Lok Sabha Elections: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के सुंदर सिंह ठाकुर और बीजेपी के गोविंद सिंह ठाकुर का नामांकन पर्चा खारिज कर दिया गया. दोनों नेता अपनी-अपनी पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट थे.
![हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए 40 नामांकन पाए गए सही, इस क्षेत्र के उपचुनाव के लिए छंटनी प्रक्रिया रुकी Himachal Lok Sabha Elections nomination of 4 candidates including assembly by election on 6 seats ANN हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए 40 नामांकन पाए गए सही, इस क्षेत्र के उपचुनाव के लिए छंटनी प्रक्रिया रुकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/c560ca70893e2c6eebf09d2419a97da91715793052395211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आज (बुधवार) छंटनी प्रक्रिया पूरी हो गई. चार लोकसभा सीटों के लिए 51 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. 51 उम्मीदवारों के कुल 80 नामांकन प्रपत्रों में से 40 वैध पाए गए. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि कांगड़ा से 11, मंडी से 10, हमीरपुर से 12 और शिमला से 7 नामांकन प्रपत्र सही निकले. कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के विजय कुमार, कांग्रेस के आशीष बुटेल के प्रपत्र रद्द हुए हैं.
दोनों नेता अपने-अपने दलों के कवरिंग प्रत्याशी थे. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार राणा का नामांकन भी रद्द हुआ है. मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के सुंदर सिंह ठाकुर और बीजेपी के गोविंद सिंह ठाकुर का नामांकन पर्चा खारिज कर दिया गया. सुंदर सिंह ठाकुर और गोविंद सिंह ठाकुर दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट थे. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार लायक राम नेगी और सुख राम के प्रपत्र रद्द किए गए हैं.
इन प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द
हमीरपुर लोकसभा सीट से बसपा के रत्न चंद कटोच, कांग्रेस की अंजना देवी और बीजेपी के वीरेंद्र कंवर का नामांकन भी रद्द हुआ है. तीनों नेता पनी पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट थे. हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव हैं. छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों के 35 नामांकन प्रपत्र मिले थे. 35 में से 25 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाये गये. धर्मशाला, लाहौल स्पीति और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आठ उम्मीदवारों की ओर से भरे गए नौ प्रपत्रों में से आठ, बड़सर में तीन-तीन, गगरेट में आठ में से सात नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं.
17 मई तक ले सकेंगे नाम वापस
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार ने आपत्ति दर्ज कराई है. आपत्ति पर छंटनी प्रक्रिया को एक दिन के लिए टाल दिया गया है. धर्मशाला में कांग्रेस के सुरेश कुमार, लाहौल स्पीति में कांग्रेस के अनिल कुमार और गगरेट में कांग्रेस की रेणु कालिया का नामांकन अवैध करार दिया गया. तीनों नेता कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी थे. लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे प्रत्याशी 17 मई तक नामांकन वापस ले सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना के परिणाम आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)