Himachal: मंडी की जीत के लिए सिराज का साथ जरूरी क्यों? जयराम ठाकुर की मतदाताओं से भावनात्मक अपील
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: जयराम ठाकुर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के दौरे पर हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी लोगों से सहयोग की अपील की है.
![Himachal: मंडी की जीत के लिए सिराज का साथ जरूरी क्यों? जयराम ठाकुर की मतदाताओं से भावनात्मक अपील Himachal Lok Sabha Elections Why Jairam Thakur said Siraj support necessary for BJP Mandi victory ann Himachal: मंडी की जीत के लिए सिराज का साथ जरूरी क्यों? जयराम ठाकुर की मतदाताओं से भावनात्मक अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/eb61ee995fafe88e3e13d6f63edd97931715936405045645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र में मुकाबला बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच होने की वजह से बेहद दिलचस्प बना हुआ है. नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रचार में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को जयराम ठाकुर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह जनता ने उन्हें विधानसभा चुनाव में भारी सहयोग दिया,उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी साथ देना है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की जीत पांच लाख से छह लाख वोटों के अंदर से होने जा रही है. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में तो कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा की जमानत जब्त होने जा रहा है. आनंद शर्मा अब सोच रहे हैं कि उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लेकर गलती कर दी. इसी तरह शिमला की सीट भी बीजेपी जीत रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव भाजपा की जीत हो रही है. मंडी की जीत के लिए सिराज की जनता का साथ भी बेहद जरूरी है.
कांग्रेस के पास सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं- जयराम ठाकुर
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) May 17, 2024
• हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा में हो रही भाजपा की जीत, मंडी की जीत के लिए सिराज का साथ जरूरी@ABPNews @jairamthakurbjp #loksabhaelections2024 #himachalpradesh pic.twitter.com/w7syFWM5cx
जयराम ठाकुर ने अपने इलाके की जनता से क्या कहा?
जयराम ठाकुर ने वीरभद्र सिंह और उनके परिवार का बिना नाम लिए कहा कि लोगों की भावनाएं किसी व्यक्ति विशेष के साथ हो सकती हैं, लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है. अब उनकी भावना भाजपा और जयराम ठाकुर के साथ है. उन्होंने कहा कि जनता के नेतृत्व को चुनौती दी गई है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है. 43 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद राज्यसभा चुनाव हारने से इनकी सच्चाई सामने आ चुकी है. ऐसे में सरकार के पास सत्ता में रहने का कोई नैतिक हक ही नहीं है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम करना शुरू किया. भाजपा सरकार के वक्त को लेकर संस्थाओं को बंद किया गया, जबकि वीरभद्र सरकार के दौरान जो संस्थान खोले गए थे. उन्हें जयराम सरकार ने पूरे पांच साल तक चलाया था. हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां सभी चार सीटों पर 1 जून को मतदान होना है.
चुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश में BJP का 2 बागी नेताओं पर एक्शन, क्या है वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)