Himachal Pradesh Loksabha Elections 2024 Result: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने चारों सीट पर जीत हासिल कर ली. यह हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत की हैट्रिक है. इससे पहले साल 2014 और साल 2019 में भी बीजेपी ने चारों सीट पर जीत हासिल की थी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के सिर्फ तीन मंत्री ही अपने इलाके में कांग्रेस प्रत्याशियों को बढ़त दिला सके.


हैरानी की बात है कि खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन से भी बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को लीड मिली. यहां बीजेपी के अनुराग ठाकुर को 2 हजार 143 ज्यादा वोट मिले. हिमाचल प्रदेश के कुल 68 विधानसभा क्षेत्र में से 61 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को लीड मिली. कांग्रेस सिर्फ कुल्लू, आनी, लाहौल स्पीति, किन्नौर, जुब्बल कोटखाई, रोहड़ू और हरोली से ही लीड ले सकी.


सिर्फ तीन कैबिनेट मंत्रियों के क्षेत्र में लीड
हिमाचल प्रदेश सरकार में जल शक्ति और परिवहन विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा को 1 हजार 535 वोट की लीड दिलाई. किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के क्षेत्र से विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को 8 हजार 562 वोट की लीड मिली. इसके अलावा रोहित ठाकुर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र जुब्बल कोटखाई से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को 5 हजार 937 ज्यादा वोट मिले. अन्य सभी मंत्री अपने-अपने इलाकों से लीड दिलाने में असफल रहे.


वीरभद्र फैक्टर से जिला शिमला के दो क्षेत्रों में लीड
हालांकि मुख्य संसदीय सचिव और रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा के इलाके से कांग्रेस को 9 हजार 045 और कैबिनेट दर्जा प्राप्त राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल के गृह विधानसभा क्षेत्र रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य को 21 हजार 437 वोट की लीड मिली. रोहड़ू और रामपुर में दोनों ही जगह वीरभद्र सिंह के 'राज परिवार' का फैक्टर प्रभावित रहा. इसके अलावा कांगड़ा जिला में न तो कोई मंत्री और न ही कांग्रेस विधायक प्रत्याशी आनंद शर्मा को लीड दिला सका. यहां सभी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को लीड मिली.


शिमला संसदीय क्षेत्र में किसे कितनी लीड?
बात अगर शिमला संसदीय क्षेत्र की करें, तो यहां बीजेपी को अर्की से 15 हजार 484, नालागढ़ से 15 हजार 164, दून से 13 हजार 073, सोलन से 5 हजार 016, कसौली से 3 हजार 360, पच्छाद से 476, नाहन से 7 हजार 941, श्री रेणुका जी से 4 हजार 485, पांवटा साहिब से 15 हजार 313, शिलाई से 2 हजार 317, चौपाल से 4 हजार 295, ठियोग से 2 हजार 544, कसुम्पटी से 6 हजार 039, शिमला से 3 हजार 590 और शिमला ग्रामीण से 6 हजार 448 वोट की लीड मिली


मंडी में काम आया मोदी और जयराम फैक्टर
मंडी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी को भरमौर से 5 हजार 533, मनाली में 1 हजार 953, कुल्लू में 6 हजार 872, बंजार में 2 हजार 989, करसोग में 5 हजार 926, सुंदरनगर में 8 हजार 994, नाचन में 5 हजार 936, सिराज में 14 हजार 696, द्रंग में 7 हजार 699, जोगिंदरनगर में 19 हजार 402, मंडी सदर में 15 हजार 515 बल्ह में 9 हजार 742 और सरकाघाट में 13 हजार 647 वोट की लीड मिली. इस लोकसभा क्षेत्र के लाहौल स्पीति में कांग्रेस को 6 हजार 876, रामपुर से 21 हजार 437, आनी में 8 हजार 328 और किन्नौर से 8 हजार 562 वोट की लीड मिली.


लगातार पांचवीं बार सांसद बने अनुराग ठाकुर 
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के अनुराग ठाकुर को देहरा से 15 हजार 317, जसवां-परागपुर से 9 हजार 516, धर्मपुर से 11 हजार 362, बड़सर से 15 हजार 260, सुजानपुर से 23 हजार 853, हमीरपुर से 16 हजार 029, बड़सर से 16 हजार 184, नादौन से 2 हजार 143, चिंतपूर्णी से 7 हजार 931, गगरेट से 10 हजार 944, ऊना सदर से 425, कुटलैहड़ से 7 हजार 819, झंडुता से 12 हजार 912, घुमारवीं से 13 हजार 753, बिलासपुर से 11 हजार 254 और नैना देवी से 5 हजार 510 वोट की लीड मिली. यहां सिर्फ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली से ही कांग्रेस को 1 हजार 535 वोट की लीड मिल सकी.


कांगड़ा ने बुरी तरह फेल हुए कांग्रेस के सिपाही
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस एक भी विधानसभा क्षेत्र में लीड हासिल नहीं कर सकी. यहां सभी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के डॉ. राजीव भारद्वाज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा को पछाड़ दिया. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के चुनाव में बीजेपी को 11 हजार 343, चंबा से 19 हजार 473, डलहौजी से 14 हजार 292, भटियात से 13 हजार 166, नूरपुर से 18 हजार 732, इंदौरा से 14 हजार 030, फतेहपुर से 14 हजार 365, ज्वाली से 12 हजार 644, ज्वालामुखी से 15 हजार 470, जयसिंहपुर से 8 हजार 833, सुलह से 14 हजार 199, नगरोटा से 8 हजार 221 कांगड़ा से 22 हजार 662, शाहपुर से 21 हजार 729, धर्मशाला से 13 हजार 251, पालमपुर से 8 हजार 718 और बैजनाथ से 17 हजार 081 वोट की लीड मिली.


ये भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Elections Result: हिमाचल में सभी 4 सीट जीतने के बाद भी BJP को वोट शेयर में नुकसान, जानें आंकड़े