Himachal Landslide: बादल फटने से फंसे 200 सैलानी, 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
Tourist Rescue in Mandi: हिमाचल के जिला मंडी में स्थित माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए करीब 200 लोग बादल फटने से फंस गए. करीब छह घंटे के ऑपरेशन के बाद इन लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.
HP News: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से प्रदेश को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. कई इलाकों में बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी स्थित शिकारी देवी में बादल फटने से करीब 200 पर्यटक और श्रद्धालु शिकारी देवी के पास फंस गए. इन श्रद्धालुओं को स्थानीय प्रशासन ने छह घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला.
शनिवार रात से बारिश के चलते चैलचौक शिकारी देवी वाया देवीदहाड़ सड़क पर श्रद्धालु और पर्यटक फंस गए थे. पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलते ही शहर और देवीदहाड़ के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालुओं के साथ इन पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया. लोगों ने ठंड से जूझ रहे पर्यटकों को आग जलाकर राहत दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक विनोद कुमार से भी मदद मांगी.
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
राहत की बात यह रही कि रिसकर ऑपरेशन पूरी तरह सुरक्षित रहा. बादल फटने की वजह से फंसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों में से किसी की जान नहीं गई. रविवार शाम तक इलाकों को आपस में जोड़ने वाले रोड को भी बहाल किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. जिला मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बाहर से आने वाले पर्यटकों को आगाह किया है कि प्रशासन के सूचना बोर्ड को देखकर ही कोई कदम उठाएं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बेवजह यात्रा न करने की भी अपील की है. केवल जरूरी होने पर ही यात्रा करने की एडवाइजरी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो 30 जून तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से चंबा, मंडी, हमीरपुर, सिरमौर, शिमला और कांगड़ा जिले में भारी नुकसान हुआ है. कई जिलों में नदी किनारे जलस्तर बढ़ने की वजह से गाड़ियां दब गई. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. प्रदेश में इन दिनों चल रहे टायरिंग के काम भी भारी बारिश की वजह से बाधित हुआ है. प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः Himachal Landslide: हिमाचल में कुदरत का लॉकडाउन! दो NH समेत 83 सड़कें बंद, प्रदेश को करोड़ों का नुकसान