HPCC President Pratibha Singh: साल 2023 में मानसून का आगाज भारी तबाही के साथ हुआ है. प्रदेश भर के कई इलाकों में बड़ा नुकसान भी हुआ है. इस बीच हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने केंद्र सरकार से प्रदेश में भारी बारिश से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि बारिश से प्रदेश में सड़कों और पुलों के साथ फसलों को भारी नुकसान हुआ है. प्रतिभा सिंह ने केंद्र से इस नुकसान का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम भी जल्द प्रदेश में भेजने की मांग उठाई गई है.


केंद्र सरकार के सामने मुद्दा उठाएंगी प्रतिभा सिंह 


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में हुए भूस्खलन, सड़क और फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने और नुकसान की पूरी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोगों को सुविधा देने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए प्रतिभा सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में हुई भारी बारिश से जान-माल सड़क और फसलों के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा है. वे अधिकारियों से मिलने वाले इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे.


नुकसान के बढ़ने की संभावनाएं


गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 24 जून से मानसून शुरू हुआ है. जहां ज्यादा बारिश हुई, वहां बहुत नुकसान हुआ है. मंडी और कुल्लू ज़िले के आसपास बहुत बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश सरकार का अनुमानित नुकसान 104 करोड़ रुपये है. मानसून की शुरुआत के बाद अब तक 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. बारिश के बाद हुई घटनाओं से 14 लोग घायल हैं और 322 पशुधन का नुकसान हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो जुलाई तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश से और अधिक नुकसान की संभावना है. इस बीच लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है.