हिमाचल मस्जिद विवाद पर क्या होगा कांग्रेस का कदम? प्रतिभा सिंह उठाने जा रहीं ये कदम
Himachal Masjid Case: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राजीव भवन में बैठक बुलाई है. बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है.
Himachal Masjid News: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राजीव भवन में अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य कारणों की वजह से उनके बैठक में आने पर संशय है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी सिरमौर प्रवास पर हैं.
बीजेपी के हमलों का जवाब देने पर चर्चा
इस अहम बैठक में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया जा रहे ताबड़तोड़ हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए रणनीति तैयार होगी. राज्य भर में सरकार के खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं. इसी का फायदा लेकर भारतीय जनता पार्टी भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर हमलावर है. ऐसे में कांग्रेस फ्रंटफुट पर बैटिंग करना चाहती है. बैठक में इसी संदर्भ में रणनीति तैयार होगी.
मस्जिद विवाद के साथ कई अहम मामलों पर चर्चा
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में राज्य में उछल रहे मस्जिदों का मामला भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. शिमला के संजौली इलाके की मस्जिद में अवैध निर्माण से शुरू हुआ विवाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर फैल गया है. इसकी वजह से भी सरकार कहीं न कहीं बैक फुट पर नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी इसका जवाब देने के लिए रणनीति तैयार करने वाली है, ताकि भाजपा को इसका जवाब दिया जा सके.
बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री, सीपीएस, कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, पिछले विधानसभा चुनाव में रहे पार्टी प्रत्याशी, सभी जिलाध्यक्ष, पार्टी के अग्रणी विभागों के राज्य प्रमुख भाग लेंगे. विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की यह बड़ी बैठक है, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के अलावा पार्टी के प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है.
इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे. इस बैठक में संगठन से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा होगी. बैठक में आमंत्रित सभी नेताओं, पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल के नाम फिर उपलब्धि, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को बड़ी जिम्मेदारी