'मैंने अपमान नहीं, तंज किया था,' कंगना रनौत पर मेकअप वाली टिप्पणी को लेकर बोले जगत सिंह नेगी
Kangana Ranaut News: मंडी से सांसद कंगना रनौत पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने एक टिप्पणी की. इस टिप्पणी पर राजस्व मंत्री ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है.
Himachal Pradesh News: सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आपदा पर चर्चा का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर एक टिप्पणी की. जगत सिंह नेगी ने चर्चा का जवाब देते हुए मंडी की सांसद कंगना रनौत का जिक्र किया. उन्होंने कंगना रनौत के वक्त पर आपदा प्रभावित इलाके समेज में न पहुंचने को लेकर तंज किया था. जगत सिंह नेगी ने अपने बयान में कहा कि सदन में कहा कि कंगना रनौत देरी से आपदा प्रभावित इलाके में पहुंचीं. तब तक राज्य सरकार वहां सारा प्रबंध कर चुकी थी.
जगत सिंह नेगी ने क्या कहा था?
जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर तंज करते हुए कहा- 'उस वक्त बारिश हो रही थी और अगर वह बारिश में आती, तो उनका मेकअप उतर जाता. इसके बाद पता नहीं चलता कि कंगना यहां आई हैं या फिर उनकी मां'. जगत सिंह नेगी की टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस पर निशाना साधा. साथ ही सोशल मीडिया पर भी जगत सिंह नेगी के इस बयान को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे. अब राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का इस मामले पर टिप्पणी पर स्पष्टीकरण सामने आया है.
#WATCH | Shimla: On his "make-up" remark for BJP MP Kangana Ranaut, Himachal Pradesh Minister Jagat Singh Negi says, "People of BJP are known for twisting every statement. I didn't insult Kangana, it was a jibe that she is not visiting the location at the time of such a calamity… pic.twitter.com/bEOlHlMKOL
— ANI (@ANI) September 4, 2024
मंत्री जगत सिंह ने दी सफाई
शिमला में भाजपा सांसद कंगना रनौत के लिए अपनी 'मेकअप' टिप्पणी पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा- 'भाजपा के लोग हर बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए जाने जाते हैं. मैंने कंगना का अपमान नहीं किया. यह एक तंज था कि वह ऐसी आपदा के समय स्थान का दौरा नहीं कर रही हैं.
इसके बजाय ट्वीट कर रही हैं कि विधायक और अधिकारी उन्हें बता रहे हैं कि हिमाचल में मौसम खराब है, रेड और ऑरेंज अलर्ट है. तो रेड और ऑरेंज अलर्ट के कारण स्थान का दौरा न करना और संसदीय क्षेत्र में मौतें होने पर अपनी जिम्मेदारी से बचना, उनकी संवेदनशीलता कहां है? तो, यह एक तंज था. मैंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है, यह महिलाओं का अपमान नहीं था'.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों को कब मिलेगी सैलरी? सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की बड़ी घोषणा