Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर सातवें चरण यानी एक जून को मतदान होगा. बीजेपी ने चारों लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारे हैं.
ऐसे में कांग्रेस की सूची का शिद्दत से इंतजार किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कांग्रेस की सूची पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.
बैठक के बाद कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.
रोहित ठाकुर को कांग्रेस ने शिमला संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है. मंत्री रोहित ठाकुर शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक को संबोधित कर रहे थे. हिमाचल कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. शिमला से संबंध रखने वाले कैबिनेट मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव, विधायक, पूर्व विधायक, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और बीडीसी सदस्यों को भी बैठक में आमंत्रित थे.
मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी कांग्रेस- रोहित ठाकुर
रोहित ठाकुर ने कहा कि शिमला में कांग्रेस लोकसभा का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर जनता से वोट मांगा जाएगा.
रोहित ठाकुर ने कहा कि खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन काम करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का एलान किया. घोषणा पत्र में की गयी पांच गारंटी को भी सरकार ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस सरकार की सफलता और बीजेपी की विफलता को उजागर किया जाएगा.
शिमला में बीजेपी को जीत के चौके से रोकना चुनौती
बता दें कि साल 2009 से शिमला संसदीय क्षेत्र पर लगातार बीजेपी का कब्जा है. इससे पहले लंबे वक्त तक शिमला कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है. साल 2009 और साल 2014 में भाजपा के वीरेंद्र कश्यप ने शिमला लोकसभा का चुनाव जीता. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सुरेश कश्यप ने करीब 3 लाख 27 हजार वोटों से जीत हासिल की. अब कांग्रेस की कोशिश है कि दोबारा पारंपरिक सीट को वापस हासिल किया जाए. अभी तक पिछले तीन चुनाव से कांग्रेस पत्ते नहीं खोल सकी है.
संजय अवस्थी ने संभाला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार, कहा- 'जिम्मेदारी के साथ चुनौती भी...'