Himachal Pradesh: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूरा किया अपना वादा, इस गांव के लोगों की मांग पर बनवाई पक्की सड़क
विक्रमादित्य ने कहा, चुनावों में ननखड़ी में जनता का समर्थन मांगने गये थे तों यह वादा किया था की कि जब अगली बार आपके बीच उपस्थित होंगे तों “काली सड़क” पर आपके बीच आएंगे. आज वह वादा पूरा हों रहा हैं
Vikramaditya Singh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला ग्रामीण (Shimla Rural) से कांग्रेस (Congress) विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने लोगों से किया हुआ वादा पूरा किया है. दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने विधान सभा चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादा किया था उसे अब वो पूरा कर रहे हैं.
बता दें कि, विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि, 'जब हम 2022 विधान सभा चुनावों में ननखड़ी रामपुर बुशहर में जनता का समर्थन और आशीर्वाद मांगने गये थे तों यह वादा किया था की कि जब अगली बार आपके बीच उपस्थित होंगे तों “काली सड़क” पर आपके बीच आएंगे. आज वह वादा पूरा हों रहा हैं जो कहा वह पत्थर की लकीर हैं, टिककर खमाडी सड़क पर विकास कार्य पूर्ण गति से चला हुआ हैं.'
इससे पहले कही थी ये बात
वहीं इससे पहले हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर शेयर किया था. जिसमे लिखा था कि कैबिनेट रैंक हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता. लोगों के दिलों में नंबर वन रैंक हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. पदों के पीछे भागना हमारे खून और फितरत में नहीं है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रही सरकार में विक्रमादित्य सिंह लोक निर्माण विभाग में मंत्री हैं.
वहीं पदों के पीछे भागने की फितरत खून में न होने की बात कहकर विक्रमादित्य सिंह अपने स्वर्गीय पिता वीरभद्र सिंह की राजनीति की ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह की इस पोस्ट को दो अलग-अलग मायने निकाल कर देखा जा रहा था. विक्रमादित्य सिंह की इस पोस्ट के बाद विपक्षी दल भाजपा को बैठे-बिठाए सुक्खू सरकार को अस्थिर कहने और अंदर खाते सब कुछ ठीक न होने की बात पर जोर देने की एक और वजह मिल गई थी.