(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अवैध निर्माणों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई...', मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से की ये अपील
Shimla Mosque Row: शिमला में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अवैध निर्माण पर बड़ा बयान दिया है, साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में अवैध निर्माणों के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है. विशेष तौर पर मस्जिदों में कथित अवैध निर्माण से लोग आक्रोशित हैं. विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. 11 सितंबर को शिमला में हिंदू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आये. अभी शिमला की मस्जिद का विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि 13 सितंबर को मंडी में बड़ा आंदोलन हुआ.
14 सितंबर यानी शनिवार को भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में धरना प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सर्वदलीय बैठक कर आम सहमति बना चुके हैं. सर्वदलीय बैठक में अवैध निर्माण पर कानून के मुताबिक कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी.
अवैध निर्माण पर क्या बोले मंत्री सुक्खू सरकार के मंत्री?
आज शिमला में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अवैध निर्माण पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने दो टूक कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी अवैध निर्माणों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. मंत्री विक्रमादित्य सिंह मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल शांति प्रिय प्रदेश है और शांति बरकरार रहनी चाहिए. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार सभी पक्षों से बातचीत करने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों के नाराज नेताओं से भी बात की जायेगी. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सरकार सभी से बात करने को तैयार है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भावनाओं के आधार पर नहीं कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा सकती है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार मामले में संवेदनशील है और शांति बनाए रखने की अपील की जाती है. बता दें कि मंडी में हिंदू संगठनों की आपत्ति के बाद नगर निगम ने मस्जिद कमेटी को अतिक्रमण हटाने का नोटिस थमाया है.
ये भी पढ़ें-
शुक्रवार को शिमला-कांगड़ा में दिनभर होती रही बारिश, जानें- 24 घंटों में कितनी हुई बरसात?