Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मानसून के दौरान सामान्य बारिश हुई. 10 जुलाई के बाद प्रदेश में मानसून एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 और 12 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते भूस्खलन और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है. स्थानीय लोगों के साथ हिमाचल आने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. 


कहां हुई कितनी बारिश?


मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में शिमला में 43.8, सलापड़ में 39.8, कसौली में 38.2, रामपुर में 24.6, कुफरी में 24.2, नाहन में 23.1 में 22.0 सराहन में 21.0 और मालरौन में 70.0 मिलीमीटर बारिश हुई है. रिकांगपिओ में 38 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली. प्रदेश में न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 10.6 और अधिकतम तापमान बिलासपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.






इन जगहों का जानें तापमान


वहीं, बीते 24 घंटे के तापमान पर नजर डाली जाए तो कुकुमसेरी में 23.9, चंबा में 32.2, केलांग में 22.7, भरमौर में 27.4, धर्मशाला में 27.5, कांगड़ा में 31.4, देहरा में 31.0, मनाली में 25.2, बजौरा में 32.7, भुंतर में 33.4, मंडी में 31.6, ऊना में 34.4, मशोबरा में 24.7, सोलन में 29.0, कसौली में 25.2, नाहन में 27.4, धौलाकुआं में 32.8, पांवटा साहिब में 32.0, कल्पा में 20.0 और ताबो में 25.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.


Ground Cracks Lahaul Spiti: लाहौल स्पीति की जमीन में क्यों आ रही दरारें, आखिर क्या है इसकी वजह?