Himachal: कालका से तारादेवी रेलवे स्टेशन तक टॉय ट्रेन की आवाजाही शुरू, जानें क्या होगी टाइमिंग
Kalka Shimla Train: मंगलवार को कालका से चलने वाली टॉय ट्रेन तारादेवी रेलवे स्टेशन तक पहुंची. लंबे अंतराल बाद यह ट्रेन यहां तक पहुंची है. जल्द ही शिमला तक ट्रेन की आवाज ही शुरू होगी.
![Himachal: कालका से तारादेवी रेलवे स्टेशन तक टॉय ट्रेन की आवाजाही शुरू, जानें क्या होगी टाइमिंग Himachal Movement of toy train starts from Kalka to Taradevi railway station, know what will be the timing ann Himachal: कालका से तारादेवी रेलवे स्टेशन तक टॉय ट्रेन की आवाजाही शुरू, जानें क्या होगी टाइमिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/0bf4768793872a284a358bc1d4243d231695733232903864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shimla News: सोमवार को हुए सफल ट्रायल के बाद कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज ट्रैक पर ट्रेन अब तारादेवी स्टेशन तक पहुंचने लगी है. मंगलवार सुबह करीब 8:45 पर यह ट्रेन तारादेवी पहुंच गई. बीते दोनों हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के आसपास के इलाकों में हुई बारिश की वजह से तबाही के बाद ट्रेन की आवाजाही बंद हो गई थी. कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज ट्रैक जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया था. ट्रायल के बाद मंगलवार से इसकी आवाजाही शुरू कर दी गई है.
क्या है ट्रेन चलने का वक्त?
पहले दिन तारादेवी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन पहुंचने पर पर्यटक भी खासे उत्साहित नजर आए. पहले दिन इस ट्रेन में करीब 200 यात्रियों ने सफर किया. ट्रेन में स्काउट एंड गाइड का कैंप लगाने पहुंचे बच्चों ने भी सफर किया. फिलहाल कालका से तारादेवी स्टेशन तक यह ट्रेन चलेगी. सुबह 4:30 पर कालका से टॉय ट्रेन रवाना होगी और 8:45 पर तारादेवी स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 11 बजे इस ट्रेन की वापसी तारादेवी स्टेशन से ही होगी. शाम 4:15 पर इस ट्रेन का वापस कालका पहुंचने का समय है.
30 सितंबर तक आवाजाही का अनुमान
तारादेवी तक ट्रेन की आवाजाही शुरू होने के बाद अब जल्द ही शिमला के मुख्य स्टेशन तक ट्रेन की आवाजाही शुरू होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, समरहिल के पास क्षतिग्रस्त हुए पल का को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. 30 सितंबर तक इस पुल को ठीक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. पुल के ठीक होने के बाद मालगाड़ी से इसका ट्रायल होगा. ट्रायल सफल होने के बाद इसकी आवाजाही शुरू हो जाएगी. अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही आवाजाही शुरू होने की प्रबल संभावना है.
14 अगस्त को टूटा था पुल
कालका से शिमला तक ट्रेन की आवाजाही शुरू होने से यहां आने वाले पर्यटकों को खासी राहत मिलेगी. यह न केवल पर्यटकों के शिमला पहुंचने के लिए प्रमुख जरिया है, बल्कि पर्यटक इस अपना सफर आनंदित बनाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा नवरात्रि के वक्त पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में शिमला के मशहूर कालीबाड़ी मंदिर में दर्शन के लिए पर्यटक पहुंचते हैं. यह पर्यटक भी मुख्य रूप से आवाजाही के लिए ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में रेलवे जल्द से जल्द ट्रेन की आवाजाही शुरू करना चाह रहा है. पहले यह आवाजाही 15 सितंबर तक शुरू किए जाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कम बढ़ाने की चलते अब 30 सितंबर तक इसे दुरुस्त करने का लक्ष्य है. गौरतलब है कि 14 अगस्त की सुबह शिमला में हुए भूस्खलन में रेलवे का पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.
ये भी पढ़ें: Himachal Politics: 'ऊना की जनता के साथ CM बनने का झूठ फैलाकर छलावा', बीजेपी विधायक का डिप्टी CM पर निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)