एक्सप्लोरर
Himachal News: हिमाचल के CM सुक्खू ने BJP सरकार का एक और फैसला पलटा, नगर निगम में वार्डों की संख्या बदली
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पूर्व BJP सरकार के वक्त तय किए गए नगर निगम वार्डों की संख्या को घटाकर दोबारा 34 कर दिया है. हिमाचल सरकार के इस फैसले के बाद अब पहले की तरह 34 वार्ड पर ही चुनाव होंगे.
Himachal Municipal Corporation Wards: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने पूर्व बीजेपी सरकार का एक और फैसला पलट दिया है. पूर्व सरकार के वक्त निर्धारित किए गए नगर निगम वार्डों की संख्या को पुरानी स्थिति में ला दिया गया है. अब वार्डों की संख्या पहले की तरह 34 होगी. इससे पहले बीजेपी सरकार ने नगर निगम वार्ड की संख्या बढ़ाकर 41 कर दी थी.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मंजूरी के बाद इस संबंध में मंगलवार को अध्यादेश की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इसके लिए संबंधित विधेयक को बजट सत्र में पारित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश नगर निगम संशोधन अध्यादेश 2023 लाकर राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1994 में संशोधन किया है. इसी अधिनियम को संशोधित कर जयराम सरकार ने सात नए वार्ड बनाए थे.
जून 2022 में खत्म हुआ पूर्व नगर निगम का कार्यकाल
17 जून 2022 को पूर्व नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इससे पहले पूर्व सरकार ने नगर निगम वार्डों की संख्या बढ़ा दी थी. इसकी आपत्ति को लेकर कांग्रेस पार्षद हाईकोर्ट भी गए थे. हिमाचल प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद अब पहले की तरह 34 वार्ड पर ही चुनाव होंगे. नगर निगम शिमला देश की सबसे पुरानी नगर निगम में शुमार है. इसकी स्थापना ब्रिटिश शासन काल के दौरान साल 1851 में हुई थी. साल 1986 में पहली बार नगर निगम शिमला में चुनाव हुए थे. इससे पहले नगर निगम शिमला का संचालन आयुक्त की ओर से ही किया जाता था.
रोस्टर पर टिकी हैं सबकी निगाहें
नगर निगम चुनाव का रास्ता साफ होने के बाद सबकी निगाहें रोस्टर पर भी टिकी हुई हैं. इस बार रोस्टर में बदलाव संभव है. ऐसे में इस बार कई नए चेहरे नगर निगम का चुनाव लड़ते हुए नजर आ सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर प्रशासन ने 41 वॉर्ड के लिहाज से मतदाता सूची तैयार कर दी थी. अब इसे एक बार फिर 34 वॉर्ड के हिसाब से तैयार किया जाएगा. माना जा रहा है कि शिमला के नगर निगम चुनाव अप्रैल महीने में हो सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
क्रिकेट
विश्व
Advertisement
डॉ. गार्गी घोष
Opinion