Hiamchal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu ) की मां द्वारा एक डॉक्टर के खिलाफ लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शिकायत के अनुसार, मुख्यमंत्री की मां अपने दो रिश्तेदारों के साथ नौ अप्रैल को नादौन सिविल अस्पताल गई थीं. यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने कथित तौर पर उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया. एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर से जवाब मांगा गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें बुजुर्ग मरीज की पहचान की जानकारी नहीं है. 


बता दें कि, डॉक्टर ने यह भी दावा किया कि उन्होंने मरीज के साथ गए परिवार के सदस्यों को केवल मास्क पहनने के लिए कहा था. वहीं डॉक्टर के जवाब के बाद अब इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर आरके अग्निहोत्री की तरफ से जांच कमेटी गठित की गई है. यह जांच कमेटी इस मामले में सभी पक्षों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार करेगी.  मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर ने बताया कि, 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री की माता नादौन सिविल अस्पताल में परिजनों के साथ पहुंची थी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. मामले में 11 अप्रैल को ही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से जवाब-तलब किया गया है.


जांच कमेटी का गठन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री का कहना है कि, कारण बताओ नोटिस का जवाब डॉक्टर की तरफ से दिया गया है. इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं और एक कमेटी का गठन जिला स्तर पर किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी, ताकि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को इस तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि जवाब में डॉक्टर ने परिजनों द्वारा मास्क में पहनने की बात कही है. वहीं मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.




ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: पूर्व स्पीकर का बड़ा दावा- 'हिमाचल में जल्द बनेगी बीजेपी की सरकार, मौका आने पर...'