Himachal Protest on animal Qurbān: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर का मुख्यालय नाहन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यहां हिंदूवादी संगठनों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों ने बुधवार को बाजार बंद का आह्वान किया था. इसके बाद विरोध स्वरूप एक पैदल मार्च निकाला गया. इसी पैदल मार्च के दौरान विरोध ने उग्र रूप भी ले लिया.


दरअसल, नाहन शहर के छोटा चौक बाजार में जावेद ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कुर्बानी की तस्वीर अपलोड की. ऐसा जावेद पर आरोप है. इसके बाद व्यापार मंडल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने इसे लेकर विरोध किया.


आरोपी दुकानदार का समान बाहर फेंक दिया


इस संबंध में सिरमौर के एसपी को एक शिकायत भी सौंपी गई. सिरमौर के एसपी रमन कुमार मीणा ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं. बुधवार को इसी के विरोध में हिंदू संगठनों ने बाजार बंद बुलाया है. जैसे ही यहां विरोध मार्च आरोपी शख्स की दुकान के बाहर से गुजरा, तो यहां हंगामा बढ़ गया.


विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आरोपी दुकानदार का समान दुकान से बाहर फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक जब यह सब कुछ हुआ, तो मौके पर जावेद खुद मौजूद नहीं था. मंगलवार देर रात से ही जिला पुलिस ने यहां पर अपने सुरक्षा जवानों की बड़ी संख्या पर तैनाती की हुई थी. पुलिस की मौजूदगी में ही प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध दर्ज करवाया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोक सकी.


जावेद पर कुर्बानी की तस्वीरें अपलोड करने का आरोप


जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर कुर्बानी की फोटो अपलोड करने वाले शख्स का नाम जावेद है. उस पर यह भी आरोप है कि वह गौवंश काट रहा था. जावेद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है और नाहन में दुकान चलाता है. वहीं, इससे पहले मंगलवार को अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने भी इस पूरे मामले की कड़े शब्दों में निंदा की थी. साथ ही युवक पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग उठाई थी. उन्होंने स्पष्ट किया था कि अंजुमन इस्लामिया इस पूरे मामले में हिंदू भाइयों के साथ खड़ी है, ताकि शहर में भाईचारा और आपसी सौहार्द बना रहे.


जानकारी है कि सिरमौर पुलिस की टेक्निकल टीम यहां पता लगाने में भी जुटी है कि इन तस्वीरों को कहां से अपलोड किया गया. पुलिस के पास जानकारी है कि 15 जून के बाद से आरोपी शख्स यहां मौजूद नहीं है. ऐसे में संभव है कि इन तस्वीरों को हिमाचल प्रदेश से अपलोड नहीं किया गया होगा. फिलहाल, सभी प्रदर्शनकारी डीसी ऑफिस के बाहर जुटकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पूरे मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.