Himachal Nalagarh By-Election Result 2024: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के तहत आने वाले नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बुरी हार हुई. यहां कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को 8 हजार 990 वोटों से हराया. नालागढ़ में भारतीय जनता पार्टी का खेल बगावत करने वाले हरप्रीत सैनी ने बिगाड़ा. हरप्रीत सैनी को बीजेपी ने शुरुआत में गंभीरता से नहीं लिया.
सैनी को चुनाव से पहले मनाने के गंभीर प्रयास भी नहीं हुए. नतीजतन, सैनी की पैनी चोट ने बीजेपी का जहाज नालागढ़ में डूबा दिया. जो सीट बीजेपी को आसान नजर आ रही थी, वहां कांग्रेस के बावा ने बीजेपी के दांत खट्टे कर दिए. हरप्रीत सैनी को 13 हजार 25 वोट मिलें, जिससे बीजेपी को ही ज्यादा नुकसान हुआ. सैनी ने 17.47 फीसदी वोट हासिल किए. साल 2022 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए लखविंदर राणा की अंदरूनी नाराजगी भी बीजेपी को भारी पड़ी.
पहले भी बीजेपी को बगावत पड़ चुकी है भारी
ये पहली बार नहीं हैं, जब बगावत करने वाले नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का खेल बिगाड़ा हो. इससे पहले साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कई सीटों पर बगावत की वजह से ही बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इसी बगावत ने बीजेपी को मिशन रिपीट से कोसों दूर धकेल दिया. नाम न लिखने की शर्त पर बीजेपी नालागढ़ मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर जनता को ये समझाने में नाकाम रहें कि उन्होंने निर्दलीय विधायक के तौर पर इस्तीफा क्यों दिया.
जब उन्हें जनता ने पांच साल तक चुनकर भेजा था तो उन्होंने कार्यकाल पूरा क्यों नहीं किया और वो 14 महीने में ही वापस क्यों लौट आए. इसके अलावा प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता होने का फायदा भी कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा को मिला. बीजेपी को अब नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. साल 2017 में हार के बाद ये सीट बीजेपी से ऐसी दूर हुई कि अब तक वापस ही नहीं आ सकी.
किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले?
साल 2024 के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में हरदीप सिंह बावा को 34 हजार 608 वोट, जबकि बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को 25 हजार 618 वोट मिले. इसके अलावा बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सैनी को 13 हजार 25 वोट, स्वाभिमान पार्टी के डॉ. के. एल. शर्मा को 492 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी विजय सिंह को 353 वोट मिले. इसके अलावा 446 लोगों ने नोटा का विकल्प चुना है.
बीते तीन विधानसभा चुनाव के परिणाम
साल 2022 के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में कृष्ण लाल ठाकुर की निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हुई थी. कृष्ण लाल ठाकुर ने 33 हजार 427 वोट हासिल किए थे. भारतीय जनता पार्टी के लखविंदर सिंह राणा को 17 हजार 273 और कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को 20 हजार 163 वोट हासिल हुए थे. यहां 590 लोगों ने नोटा का भी इस्तेमाल किया था. ऐसे में कुल 75 हजार 101 वोट में से 44.51 फीसदी वोट हासिल कर कृष्ण लाल ठाकुर ने जीत हासिल कर ली थी.
साल 2017 का चुनाव हार गए थे कृष्ण लाल ठाकुर
इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले लखविंदर सिंह राणा की जीत हुई थी. उन्हें 1 हजार 242 वोट के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी. लखविंदर राणा को 25 हजार 872, बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को 24 हजार 630 और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े हरदीप सिंह बावा को 13 हजार 095 वोट मिले थे.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव के नतीजे पर अगर नजर डालें, तो यहां भाजपा के कृष्ण लाल ठाकुर को 35 हजार 341 और कांग्रेस के लखविंदर सिंह राणा को 26 हजार 33 वोट मिले थे. इस तरह कृष्ण लाल ठाकुर ने 9 हजार 308 वोट के मार्जिन से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़े: सरकार-संगठन में समन्वय की कमी या उपचुनाव पर ज्यादा ध्यान? कांग्रेस की हार की रिपोर्ट लेने पहुंचे आला नेता