Himachal News: शिमला में 14 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल, प्रशासन ने भारी बारिश के चलते लिया फैसला
Shimla School Closed: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान हुआ है. इस बीच शिमला शहर के उपमंडल अधिकारी भानु गुप्ता ने शहर व ग्रामीण के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.
Shimla News: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है. बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार को शिमला में हुई बारिश की वजह से शहर में भी भारी नुकसान हुआ है. इस बीच शिमला शहर के उपमंडल अधिकारी भानु गुप्ता ने शिमला शहर के साथ ग्रामीण के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. अब 14 अगस्त को शहर व ग्रामीण के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते पहले ही सभी स्कूलों में छुट्टी है. अब बच्चे मंगलवार को ही स्कूल जाएंगे.
स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन लिया फैसला
शिमला शहर में रविवार को हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है. शिमला इलाकों में पेड़ गिरने की वजह से कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में आने वाले दिनों में भी मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है. इस बीच किसी भी बड़े हादसे से बचने के लिए उप मंडल अधिकारी ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. स्थानीय प्रशासन ने सभी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही लोगों को गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने के लिए भी कहा गया है.
हिमाचल को अब तक आठ हजार करोड़ रुपए का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में जून महीने के अंत से बारिश का दौर लगातार जारी है. 24 जून से लेकर अब तक प्रदेश सरकार को करीब आठ हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. आने वाले दिनों में यह नुकसान और अधिक बढ़ने की संभावना है. बीते दिनों केंद्र की एक टीम ने हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों का दौरा भी किया है. प्रदेश सरकार को सॉरी राहत के तौर पर स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड भी जारी किया गया. सरकार मांग कर रही है कि केंद्र इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दे, ताकि हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का वित्तीय भोज पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे हिमाचल पर न पड़े.
ये भी पढ़ें: Himachal Politics: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने की सुक्खू सरकार की तारीफ, बैक फुट पर टीम जयराम?