Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में सोमवार को बागवानों की समस्याओं को लेकर एप्पल फोरम ऑफ इंडिया (Apple Forum Of India ) ने अधिवेशन का आयोजन किया. इस अधिवेशन में कश्मीर, केरल और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बागवानी विशेषज्ञों ने भाग लिया. प्रदेश में बागवानों को आ रही समस्याओं पर अधिवेशन में चर्चा हुई. इस अधिवेशन में 'सेब हमारा जीवन है' पुस्तक का विमोचन भी किया गया. अधिवेशन में चर्चा के बाद बागवानों के प्रति सरकार की बेरुखी को लेकर जनवरी में एक बड़े आंदोलन की भी तैयारी कर ली गई है. फोरम ने मांगें न मानने की स्थिति में प्रदेश स्तर पर जनवरी में और राष्ट्रीय स्तर पर मार्च में एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
बागवानों की मांग माने सरकार: संजय चौहान
किसान नेता संजय चौहान ने कहा कि एप्पल फोरम के इस अधिवेशन में बागवानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. बागवानी से जुड़े विशेषज्ञों ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के मुताबिक फसल की लागत पर डेढ़ गुना भुगतान, आढ़तियों से समय पर पेमेंट और बीज-खाद पर सब्सिडी खत्म करने के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की. संजय चौहान ने कहा कि सरकार बागवानों की समस्या पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है. लंबे समय से बागवान विदेशों से आने वाले सेब पर 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार बागवानों की बात नहीं मान रही. उन्होंने कहा कि बीज और खाद पर सब्सिडी खत्म करने की वजह से बागवानों को इसका नुकसान हो रहा है. संजय चौहान ने आरोप लगाया कि सरकार बागवानों के प्रति बेरुखा रवैया अपनाए हुए है.
बागवानों की बड़े आंदोलन की चेतावनी
किसान नेता राकेश सिंघा ने कहा कि एप्पल फोरम ऑफ इंडिया के बैनर तले सभी किसान-बागवान संगठनों को एकजुट करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज बागवानों की समस्या पर कोई बात नहीं हो रही. सिंघा ने कहा कि विदेशों में सेब की नई तकनीकों पर तेजी से काम हो रहा है, लेकिन यहां ऐसा कुछ देखने के लिए नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि आज बागवानी पर बढ़ती लागत से बागवान परेशान हैं. सेब पर साल भर मेहनत करने के बाद बागवान को उसका उचित मूल्य नहीं मिलता.
ऐसे में सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. एप्पल फोरम ऑफ इंडिया के इस अधिवेशन में तय हुआ है कि यदि सरकार बागवानों के मुद्दे पर गंभीरता से विचार नहीं करती, तो जनवरी में प्रदेश स्तर पर और मार्च में राष्ट्रीय स्तर पर जंतर-मंतर में बागवान लामबंद होकर प्रदर्शन करेंगे. फोरम के इस अधिवेशन में केरल से कृष्णा प्रसाद और कश्मीर से पूर्व विधायक यूसुफ तारिगामी समेत हिमाचल प्रदेश के बागवानों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें: HP Election 2022: हिमाचल में मतगणना की तैयारी शुरू, 8 दिसंबर को 59 जगहों पर होगी काउंटिंग