Himachal News: 18 जनवरी को हिमाचल में होगी Bharat Jodo Yatra की एंट्री, इंदौरा में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
Shimla News: भारत जोड़ो यात्रा की 18 जनवरी को हिमाचल में एंट्री हो जाएगी. जिसको लेकर हिमाचल कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. इंदौरा में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे.
Himachal News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 18 जनवरी को जिला कांगड़ा (Kangra) के इंदौरा में प्रवेश करेगी. इस मौके पर दोपहर बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मलोट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 18 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल में ही रहेगी. 18 जनवरी की सुबह पंजाब और हिमाचल के बॉर्डर पर स्थित मानसर टोल बैरियर पर सुबह 7 बजे फ्लैग हैंड हैडिंग सेरेमनी होगी.
मलोट में राहुल गांधी की जनसभा
फ्लैग हैंडिंग सेरेमनी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी काठगढ़ मंदिर होकर करीब 25 किलोमीटर तक का पैदल सफर तय कर मलोट पहुंचेंगे. इसी जगह राहुल गांधी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 18 जनवरी की शाम को भारत जोड़ो यात्रा पंजाब के पठानकोट में प्रवेश कर जाएगी. पठानकोट (Pathankot) में ही राहुल गांधी का रात्रि कैंप है.
यात्रा में जुड़ेंगे हिमाचल कांग्रेस के नेता
हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसे लेकर बैठकों का दौर भी जारी है. 16 जनवरी को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) इंदौरा में प्रबंधन की समीक्षा बैठक करेंगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, (CM Sukhwinder Singh Sukkhoo) उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत कैबिनेट के सदस्य, विधायक, नेता और कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले हिमाचल कांग्रेस के सभी 40 विधायक राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे.
हिमाचल के हवा अन्य राज्यों में ले जाने का प्रयास
साल 2014 के बाद से अब तक अलग-अलग राज्य में कांग्रेस (Congress) पार्टी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. साल 2022 में कांग्रेस पार्टी को हिमाचल प्रदेश में जीत मिली है. कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की अब अन्य राज्यों में भी पहुंचे. साल 2023 में आठ राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की कोशिश रहेगी कि इन राज्यों में भी हिमाचल प्रदेश जैसा प्रदर्शन देखने के लिए मिले. देशभर में कांग्रेस की खराब राजनीतिक स्थिति के बीच हिमाचल प्रदेश ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए एक नई जमीन तैयार करने का भी काम किया है.