Himachal News: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को मिली नेता प्रतिपक्ष की मान्यता, प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने जारी किया आदेश
Himachal BJP News: जयराम ठाकुर पहले ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे है. बीजेपी सरकार के खोले गए खुले सैंकड़ों कार्यालयों को कांग्रेस सरकार द्वारा बंद किए जाने के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था.
![Himachal News: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को मिली नेता प्रतिपक्ष की मान्यता, प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने जारी किया आदेश Himachal News BJP Jai Ram Thakur Appointed Opposition Leader Protem Speaker Chander Kumar issued order ANN Himachal News: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को मिली नेता प्रतिपक्ष की मान्यता, प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने जारी किया आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/01d52912daaf16713351e2e795e768981672046611796449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा में जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता मिल गई है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार (Chandra Kumar) ने जयराम ठाकुर को मान्यता दी है. इस बाबत हिमाचल प्रदेश सचिवालय (Secretariat) के सचिव की ओर से आदेश भी जारी हो गए हैं. बीजेपी (BJP) विधायकों के साथ केंद्रीय आलाकमान ने भी एक बार फिर जयराम ठाकुर पर विश्वास जताया है.
जयराम ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मिली मान्यता
रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल की ओर से इसकी जानकारी विधानसभा को दिए जाने के बाद अब जयराम ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष के समय के तौर पर मान्यता मिल गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब आधिकारिक तौर पर नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभालेंगे.
जयराम ठाकुर पर बीजेपी को क्यों विश्वास?
जयराम ठाकुर ने न केवल मंडी की 10 सीटों में से नौ सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलवाई बल्कि खुद भी रिकॉर्ड मार्जिन से जीत हासिल की. यही नहीं, बीजेपी की हार में 0.9 फ़ीसदी का मार्जिन होना भी जयराम ठाकुर के पक्ष में काम कर गया. बीजेपी शासित राज्यों में जब मुख्यमंत्री बदले जा रहे थे. उस समय भी कई चर्चाओं के बीच जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. बीजेपी ने उन्हें ही बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा (CM Face) घोषित किया था.
जयराम ठाकुर ने पदाधिकारियों को दिया धन्यवाद
बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद जयराम ठाकुर ने बीजेपी के विधायकों और पदाधिकारियों का धन्यवाद जताते हुए कहा कि बीजेपी परिवार की हर जिम्मेदारी और प्राथमिकता निभाना हमारी प्रतिबद्धता है. ठाकुर ने कहा मैं इस दायित्व को प्राथमिकता से उठाते हुए मजबूती से जनता की आवाज को उठाऊंगा. बता दें कि अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 विधानसभा सीटों में से 40 पर जीत दर्ज की है. और बीजेपी को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Kullu News: कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान सैकड़ों फुट की ऊंचाई से गिरा महाराष्ट्र का पर्यटक, हुई मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)