Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने सोमवार को कुल्लू जिले के मनाली में पांच दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तरीय ‘‘विंटर कार्निवाल’’ (Winter Carnival) का उद्घाटन किया. इस मौके पर सुक्खू ने कहा कि पर्यटन, व्यापार, पारंपरिक मान्यताओं और संस्कृति के संरक्षण के लिए ‘‘कार्निवल’’ का खासा महत्व है. उन्होंने कहा कि यह विभिन्न राज्यों के कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मुहैया कराता है.


सीएम ने हडिंबा मंदिर में की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने  ऐतिहासिक हडिंबा मंदिर (Hadimba Temple) में पूजा अर्चना की और सर्किट हाउस, मनाली से ‘‘कार्निवाल परेड’’ को झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने मनाली के माल रोड पर बने मंच पर बैठकर सभी झांकियां संजीदगी से देखीं. और विभिन्न महिला मंडलों और सांस्कृतिक दलों की झांकियां उनके आगे से गुजरी तो वो तालियां बजाकर उनकी हौसलाअफजाई करते नजर आए. सुक्खू ने बाद में एक आम सभा को भी संबोधित किया और महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि को मौजूदा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये किए जाने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मनाली में एक इनडोर स्टेडियम और ‘‘आइस-स्केटिंग रिंक’’ (Ice Skating Rink) का निर्माण किया जाएगा.


परिवहन वाहनों को बदला जाएगा इलेक्ट्रिक वाहनों में 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा किए गए सभी 10 वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है और उसने इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में, 15 जनवरी तक 18 सार्वजनिक परिवहन वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) से बदल दिया जाएगा. उन्होंने अपनी 'सामाजिक जिम्मेदारी' के तहत मुख्यमंत्री के रूप में अपना पहला वेतन मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष में दिया. सरकार ने नए साल के अवसर पर इस राहत कोष का गठन किया था. अधिकारियों के अनुसार इसे जरूरतमंद छात्रों और बेसहारा महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: न्यूयॉर्क पुलिस को फॉलो करेगी हिमाचल पुलिस, डीजीपी संजय कुंडू ने कहा- नए साल में क्राइम रेट करेंगे कम