Assembly Winter Session: विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले रणनीति तैयार करने में जुटी कांग्रेस-बीजेपी, धर्मशाला में बुलाई गई विधायक दल की बैठक
Shimla News: कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से शुरू हो रहा है. सत्र में बीजेपी डिनोटिफाई में दिए जा रहे कार्यालयों के मुद्दे को जोर-शोर से उठा सकती है.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की 14 वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Assembly Winter Session) चार जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में कुल तीन बैठकें प्रस्तावित हैं. विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस बीजेपी ने धर्मशाला (Dharamshala) में विधायक दल की बैठक बुलाई है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे एक निजी होटल में होना प्रस्तावित है, जबकि बीजेपी विधायक दल की बैठक धर्मशाला सर्किट हाउस (Circuit House) में होगी.
कार्यालय डिनोटिफाई करने का मुद्दा उठा सकती है बीजेपी
माना जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश में डिनोटिफाई दिया जाए रहे कार्यालय का मुद्दा सदन में जोर-शोर से उठा सकती है. हालांकि इसके लिए बीजेपी को केवल एक ही दिन का समय मिलने वाला है. क्योंकि सदन का पहला दिन विधायकों की शपथ जबकि दूसरा दिन राज्यपाल (Governor) के अभिभाषण के लिए रखा गया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नव निर्वाचित सदस्यों को भी शपथ दिलवाई जाएगी. 4 जनवरी को सुबह 11 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
अध्यक्ष के चुनाव तक प्रोटेम स्पीकर संभालेंगे सदन की कार्यवाही
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद 14वीं विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष ही संभालेंगे. शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार (Chowdhary Chandra Kumar) के कंधों पर ही होगी. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद विधानसभा सदन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) का अभिभाषण भी होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोकोद्गार होगा. विधानसभा के तीसरे और आखिरी दिन नव निर्वाचित सदस्य विधायक विधायी कार्यों के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. नियमों के मुताबिक, धन्यवाद प्रस्ताव में पक्ष-विपक्ष दोनों सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा.
विधानसभा सत्र के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार
हिमाचल प्रदेश में अब तक सिर्फ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की ही शपथ हुई है. सत्र के दौरान प्रोटेम स्पीकर चुने विधायकों को शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमत्री के तौर मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) का यह पहला विधानसभा सत्र होगा. इस शीतकालीन सत्र के बाद ही सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले विधायकों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. मंत्रिमंडल विस्तार में फिलहाल जिला शिमला और जिला कांगड़ा में पेंच फंसता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: विधानसभा सत्र से पहले धर्मशाला में कांग्रेस की आभार रैली, शक्ति प्रदर्शन करेंगे कांग्रेस विधायक