HP Election 2022: शिमला में खराब मौसम के चलते प्रियंका गांधी का कार्यक्रम रद्द, उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर
HP Election: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. इस वजह से शिमला सहित दूसरे इलाकों में मौसम खराब है. प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर बैनर-पोस्टर लगाए गए थे.
Himachal Pradesh Election:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के शिमला दौरे के बीच खराब मौसम बाधा बन गया है. खराब मौसम की वजह से प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर नाहन से शिमला के लिए उड़ान नहीं भर सका और इसकी वजह से उनका शिमला में उनके चुनाव प्रचार का आखिरी कार्यक्रम रद्द हो गया. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से शिमला समेत अन्य इलाकों में भी मौसम खराब है.
दौरा रद्द होने से कार्यकर्ता निराश
राजधानी शिमला के कार्यकर्ता बीते कई दिन से प्रियंका गांधी के शिमला दौरे को लेकर तैयारियां कर रहे थे. राजधानी शिमला के मशहूर मालरोड पर प्रियंका गांधी के जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए प्रियंका गांधी के पोस्टर और पार्टी के झंडे लगाए हैं, लेकिन प्रियंका गांधी के न आने से कार्यकर्ताओं के हाथ निराशा लगी है. अब हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मॉलरोड पर जनसंपर्क अभियान करेंगे.
68 विधानसभा क्षेत्रों में 55 लाख से ज्यादा मतदाता लिखेंगे उम्मीदवारों का भविष्य
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 388 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं. प्रदेश भर में कुल 7 हजार 881 वोटिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रदेश के 55 लाख 92 हजार 828 मतदाता वोट करेंगे.
आज प्रचार का अंतिम दिन, दिग्गजों ने झोंकी ताकत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. वहां 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज चुनाव प्रचार करेंगे. अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी एक प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी. उनके अलावा भी कांग्रेस के कई नेता अंतिम दिन हिमाचल में चुनाव प्रचार करेंगे.
यह भी पढ़ें: HP Election 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नंवबर को होगा मतदान, जानें कौन से नेता कहां डालेंगे वोट?