Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन (Assembly Winter Session) सत्र चार जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में कुल तीन बैठकें होना प्रस्तावित हैं. सत्र से पहले धर्मशाला में कांग्रेस आभार रैली (Rally) का आयोजन करने जा रही है. इस रैली में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहेंगी. इस रैली के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)  दिल्ली से धर्मशाला वापस लौटेंगे. इस रैली के जरिए न केवल कांग्रेस जनता का आभार व्यक्त करने जा रही है बल्कि यहां जोरदार शक्ति प्रदर्शन भी देखने के लिए मिलेगा.


रैली के जरिए दमखम दिखाएगी कांग्रेस


धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम (zorawar stadium) में होने जा रही इस रैली में कांग्रेस के सभी विधायक अपने समर्थकों और भारी दल बल के साथ पहुंचेंगे. यही नहीं, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक सुधीर शर्मा के गढ़ में कांग्रेस की यह रैली बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. सुक्खू कैबिनेट में जिला कांगड़ा (Kangra) से सुधीर शर्मा और चंद्र कुमार का नाम लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में यह नेता भी अपने पूरे दलबल के साथ रैली में जान झोंक देंगे. हालांकि दोनों नेताओं ने पहले ही जीत हासिल कर अपना दमखम साबित कर ही दिया है.


सरकार बनने के बाद कांग्रेस की पहली बड़ी रैली


इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस सरकार पर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी लगातार हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Former CM Jairam Thakur) कांग्रेस की सरकार को अस्थिर बता चुके हैं. बल्ह से बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने तो कांग्रेस के 18 विधायकों की गायब होने की बात कह दी थी. ऐसे में कांग्रेस के सभी 40 विधायक इस रैली में एकजुटता का भी परिचय देंगे. इसके अलावा शक्ति प्रदर्शन कर प्रतिद्वंदियों को भी जवाब देने की चाह में रहेंगे. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह पहली बड़ी रैली है. इस रैली में कांग्रेस एकजुटता और दम दिखाने के लिए पूरी जान झोंकने वाली है. रैली के लिए प्रदेश भर से विधायकों के साथ नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: न्यूयॉर्क पुलिस को फॉलो करेगी हिमाचल पुलिस, डीजीपी संजय कुंडू ने कहा- नए साल में क्राइम रेट करेंगे कम