Shimla News: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने बिलासपुर (Bilaspur) जिले से 125 पेटी भारत में निर्मित विदेशी शराब जब्त की है. आबकारी विभाग ( Excise Department) ने कहा कि विभाग को काफी समय से क्षेत्र में शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. उन्होंने कहा कि जिस जगह से शराब जब्त की गई वह एक बंद दुकान थी और उसका मालिक गायब था.



नालागढ़ में वाहन चेकिंग के दौरान आठ पेटी शराब जब्त
एक अन्य मामले में बद्दी की टास्क फोर्स ने नालागढ़ में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली और उसके पास से आठ पेटी शराब जब्त की. उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना के बाद अवैध शराब और अन्य सामानों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिससे राज्य में चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. विभाग की टीमें राज्य में आने वाले सभी वाहनों की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर गहन जांच कर रही हैं. विभाग अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ सीमावर्ती क्षेत्रों और उन मार्गों पर चेक-प्वाइंट स्थापित कर कार्रवाई कर रहा है, जहां तस्करी होती है.


राज्य में 12 नवंबर को होगा चुनाव
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियां तैनात की हैं, जिनमें  6,700 जवान शामिल हैं. हिमाचल में 12 नवंबर को चुनाव होना है जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 55 लाख 74 हजार 793 मतदाता वोट डालेंगे. 


कल यानी 10 नवंबर की शाम राज्य में चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे. वैसे तो हिमाचल में करीब साढे़ तीन दशक से हर पांच साल में बीजेपी और कांग्रेस ही सत्ता में आती रही हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस बार के चुनावों में जोरदार दस्तक दी है.  आम आदमी पार्टी की मौजूदगी ने इस बार के चुनाव को बेहद दिलचस्प बना दिया है. 


यह भी पढ़ें:


HP Election 2022: सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के 6700 जवान करेंगे निगरानी, 67 कंपनियां तैनात