Dharamsala News: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मंगलवार (8 अक्टूबर) को पूर्व बीजेपी नेता राकेश चौधरी की मौत हो गई. इसके अलावा उनकी पत्नी को कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार देर रात की है जब राकेश चौधरी एक शादी समारोह से घर लौटे थे. पुलिस को मंगलवार सुबह पूरी घटना की जानकारी दी गई. 


कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि चौधरी और उनकी पत्नी दोनों ने कथित तौर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था. राकेश चौधरी की हालत गंभीर थी और मंगलवार दोपहर को उनका निधन हो गया. हालांकि उनकी मौत का कारण जहरीला पदार्थ रहा या फिर कुछ और इसकी पुष्टी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी.


पत्नी की हालत स्थिर
वहीं उनकी पत्नी की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद ही आगे की पुष्टि की जाएगी. अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं लिया गया है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.


बीजेपी के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने पूर्व भाजपा नेता राकेश चौधरी के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है. बता दें कि राकेश चौधरी ने धर्मशाला विधानसभा सीट से दो बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में और एक बार बीजेपी के टिकट चुनाव लड़ा था.


ये भी पढ़ें


सुक्खू सरकार की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें? सचिवालय कर्मचारी महासंघ ने बुलाया जनरल हाउस