Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रही है, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर जनता के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक साथ 6  चीफ पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी (CPS) बनाकर हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बोझ डालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बार-बार व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रही है, क्या यही कांग्रेस सरकार का व्यवस्था परिवर्तन है?


'प्रदेश में सीपीएस बनाने के लिए ही लिया जा रहा कर्ज'
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए लगातार कर्ज को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलती रही, लेकिन अब कांग्रेस सरकार खुद तीन हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे यह कर्ज सीपीएस बनाने के लिए ही लिया जा रहा है. उन्होंने सीपीएस को मिलने वाली सुविधा से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को लेकर ये बात कही.


बदले की भावना से काम कर रही कांग्रेस सरकार- जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने हिमाचल प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए डीजल पर वैट घटाया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाकर हिमाचल प्रदेश की आम जनता की जेब पर बोझ डालने का काम किया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सैकड़ों संस्थान बंद कर दिए इससे साफ पता लगता है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.


यह भी पढ़ें:


HP Politics: सचिवालय में चांदी का मुकुट पहनाकर विक्रमादित्य सिंह का स्वागत, पिता को याद कर हुए भावुक