Himachal News: बीजेपी के जहाज में बढ़ रहा बोझ, जल्द पहुंचेगा डूबने की कगार पर', कुलदीप राठौर का निशाना
Himachal Lok Sabha Elections 2024: विधायक सिंह राठौर ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दल बदल से बीजेपी के जहाज का वजन लगातार बढ़ रहा है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर सातवें चरण यानी एक जून को मतदान होगा. चुनाव प्रचार में उतरे प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग जारी है. लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल भी चल रहा है.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है. आए दिन कांग्रेस नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. बीजेपी नेता कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बता रहे हैं. अब कांग्रेस प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने पलटवार किया है.
'जल्द डूबने की कगार पर पहुंचेगी बीजेपी'
कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर नेता बीजेपी के जहाज में सवार हो रहे हैं. दल बदल से कांग्रेस का बोझ बीजेपी के जहाज पर जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जहाज का बोझ बढ़ेगा. जल्द बीजेपी का जहाज डूबने की कगार पर पहुंच जाएगा. राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम जनता के लिए बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई बड़ा मुद्दा है. बीजेपी अहम मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
राठौर ने उठाया सेब बागवानी का मुद्दा
कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ईरान से भारत में अवैध रूप से सेब आ रहा है. अफगानिस्तान के सेब पर भी समझौते की इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगाई जा रही. इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगने का असर हिमाचल प्रदेश के सेब पर पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने बाहरी देशों से आने वाले सेब पर 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की बात कही थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सेब बागवान मुश्किल में हैं. सेब बागवानी आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही है.